World Cup 2019: विराट कोहली ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले कप्तान बने

World Cup 2019 IND Vs WI: विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैनचेस्टर में गुरुवार को क्रिकेट विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के 34वें मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ (India VS West Indies) अपना 53वां एकदिवसीय अर्धशतक (Virat Kohli Fifty) बनाया।;

Update: 2019-06-27 14:30 GMT

World Cup 2019 IND Vs WI

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैनचेस्टर में गुरुवार को क्रिकेट विश्व कप 2019 के 34वें मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ (India VS West Indies) अपना 53वां एकदिवसीय अर्धशतक (Virat Kohli Fifty) बनाया। यह विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में कोहली का लगातार चौथा वनडे अर्धशतक भी था। इस अर्धशतक के साथ ही कोहली विश्व कप में लगातार चार अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

कुल मिलाकर कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच की बराबरी करते हुए क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में लगातार चार अर्धशतक बनाने वाले तीसरे कप्तान बने। ग्रीम स्मिथ ने 2007 विश्व कप में लगातार चार अर्धशतक लगाए थे जबकि एरोन फिंच ने मौजूदा संस्करण में यह उपलब्धि हासिल की है।



कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप 2019 में भारत के पिछले तीन मैचों में 67 (अफगानिस्तान के खिलाफ), 82 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) और 77 (पाकिस्तान के खिलाफ) रन बनाए हैं। इस मैच में जेसन होल्डर की गेंद पर आउट होने से पहले कोहली ने 82 गेंदों में 72 रन बनाए। बता दें कि कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 के पार पहुंचने पर सबसे तेज 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।

कोहली ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा द्वारा संयुक्त रूप से बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा। कोहली केवल 416वीं पारी में 20000 रन के स्कोर तक पहुंचे। इससे पहले कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी के अर्धशतक की मदद से भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी पहले हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 268 रन बनाए।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News