World Cup 2019: कोहली बने 'विराट', सचिन और लारा को पीछे छोड़ा
World Cup 2019 IND vs WI: भारतीय कप्तान विराट कोहली गुरुवार (27 जून) को मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच के दौरान 20000 इंटरनेशनल रन पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने सचिन और लारा को पीछे छोड़ दिया।;
भारतीय कप्तान विराट कोहली गुरुवार (27 जून) को मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच के दौरान 20000 इंटरनेशनल रन पूरे किए। इसके साथ ही कोहली सबसे तेज 20000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।
BCCI: Virat Kohli becomes the quickest batsman to make 20,000 international runs. He is the third Indian after Sachin Tendulkar and Rahul Dravid to achieve this feat. pic.twitter.com/4tGvLyZO3v
— ANI (@ANI) June 27, 2019
इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम था, दोनों 453 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि विराट ने सिर्फ 417 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया। जिसमें टेस्ट में 131, वनडे में 224 और टी20I में 62 पारियां शामिल है।
Mt. 20k scaled! @imVkohli becomes the quickest batsman to make 20,000 international runs. He is the third Indian after @sachin_rt and Rahul Dravid to achieve this feat.😎👏🏾 #TeamIndia #CWC19 #KingKohli pic.twitter.com/s8mn9sgaap
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
विराट कोहली 20000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के 12वें बल्लेबाज हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने अब एकदिवसीय मैचों में 11,124 रन बनाए हैं जबकि टेस्ट में 6,613 रन और टी20 में 2,263 रन बनाए हैं।
विराट कोहली पहले ही विश्व कप 2019 के दौरान सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 11,000 वनडे रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था। कोहली ने अबतक कुल 66 शतक शतक लगाए हैं जिसमें टेस्ट में 25 और वनडे में 41 शतक शामिल है। बता दें कि विश्व कप 2019 में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने कट्टर विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ 77 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन और अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन बनाए हैं।
20,000 इंटरनेशनल रन के लिए सबसे कम पारी:
417 विराट कोहली
453 सचिन तेंदुलकर/ ब्रायन लारा
464 रिकी पोंटिंग
483 एबी डिविलियर्स
491 जैक कैलिस
492 राहुल द्रविड़
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App