World Cup 2019 Semi Final: भारत के इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से 37% ज्यादा रन, जानिए पूरा हिसाब किताब

World Cup 2019 Semi Final India Vs New Zealand: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल (World Cup 2019 Ist Semi Final) में 9 जुलाई को भारत का सामना न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से होगा। भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के अबतक के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।;

Update: 2019-07-08 13:32 GMT

World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल (World Cup 2019 Ist Semi Final) में 9 जुलाई को भारत का सामना न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से होगा। इस वर्ल्ड कप में अबतक भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल के सफर तक भारतीय टीम महज एक मैच हारी है जबकि न्यूजीलैंड को तीन मैचों में हार मिली है। टीम इंडिया 9 मैचों में 7 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले जबकि न्यूजीलैंड 9 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर रही। भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के अबतक के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।


वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड (World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ)

वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया ने 8 मैचों में अबतक अब तक 2295 रन बनाए हैं। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। वहीँ न्यूजीलैंड की टीम इतने ही मैचों में 1674 रन ही बना सकी है। उनका भी एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। इन रनों को बनाने में न्यूजीलैंड के 51 विकेट गिरे जबकि भारत के सिर्फ 46 विकेट ही गिरे। ऐसे में इस वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड से 37% ज्यादा रन बनाए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने अबतक 1998 रन दिए हैं जबकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अबतक 1868 रन।



शतक के मामले में भारत न्यूजीलैंड से बहुत आगे (World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ)

वर्ल्ड कप 2019 में शतक लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों से काफी आगे है। इस वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सात शतक लगे हैं जबकि न्यूजीलैंड की ओर से महज दो शतक लगे हैं। न्यूजीलैंड की ओर से दोनों शतक कप्तान केन विलियमसन ने लगाए हैं। भारत की ओर से सात शतक में अकेले 5 शतक हिटमैन रोहित शर्मा ने लगाए हैं जबकि लोकेश राहुल और शिखर धवन ने एक-एक शतक लगाया।

गेंदबाजी में न्यूजीलैंड आगे (World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ)

वर्ल्ड कप 2019 में अभीतक भारतीय गेंदबाजों ने 8 मैचों में कुल 67 विकेट झटके हैं। दो विकेट रन आउट के जरिए मिले हैं। भारत की ओर से तीन गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा विकेट लिए हैं जिसमें दो तेज गेंदबाज और एक स्पिनर है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने 8 मैचों में 65 विकेट लिए हैं। दो विकेट रन आउट के जरिए मिले हैं। न्यूजीलैंड के चार गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा विकेट लिए हैं। जिसमें चारों तेज गेंदबाज हैं। दोनों टीमों का एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है।


बाउंड्री से रन बनाने में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से आगे (World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ)

वर्ल्ड कप 2019 में अबतक खेले 8 मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने 31 छक्के और 196 चौके लगाए हैं। भारत के कुल रनों में से 970 रन बाउंड्री से आए हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 20 छक्के और 143 चौके लगाए हैं। न्यूजीलैंड के कुल रनों में से 692 रन बाउंड्री से आए हैं। इस मामले में न्यूजीलैंड की तुलना में भारत के 278 रन ज्यादा बाउंड्री से आए है। बता दें कि दोनों टीमों का एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है। बतातें चलें कि भारतीय बल्लेबाजों ने इस वर्ल्ड कप में अबतक 10 अर्धशतक लगाए हैं जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 9 अर्धशतक जड़े हैं।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News