World Cup 2019: शमी के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, भारत 125 रनों से जीता
World Cup 2019 IND vs WI: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 34वां मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज (World Cup 2019 India vs West Indies) के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया। भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया है।;
World Cup 2019 IND vs WI Live Score
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 34वां मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज (World Cup 2019 India vs West Indies) के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया। मोहम्मद शमी के चार विकेट की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम शमी की आंधी में 34.2 ओवरों में महज 143 रनों पर सिमट गई।
भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। इसके अलावे लोकेश ने 48, हार्दिक पंड्या ने 46 और एमएस धोनी ने नाबाद 56 रन बनाए। इस मैच के दौरान विराट कोहली ने 20,000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए। साथ ही वह सबसे तेज 20000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। एविन लुईस की जगह सुनील अम्बरीस और एश्लें नर्स की जगह फेबियन एलेन को टीम में शामिल किया गया है।
लाइव अपडेट्स
भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया है
वेस्टइंडीज की टीम 34.2 ओवरों में 143 रनों पर सिमट गई
वेस्टइंडीज के 9 विकेट गिर चुके हैं, शमी ने तीन विकेट लिए हैं
वेस्टइंडीज को लगा 8वां झटका, आखिरी उम्मीद शिमरॉन हेटमायर 18 रन बनाकर आउट
भारत जीत के बिल्कुल करीब
वेस्टइंडीज को लगा 7वां झटका, फेबियन एलेन बिना खाता खोले आउट
वेस्टइंडीज को लगा छठा झटका, कार्लोस ब्रेथवेट एक 1 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है
वेस्टइंडीज को लगा 5वां झटका, कप्तान जेसन होल्डर 6 रन बनाकर आउट
मोहम्मद शमी अबतक दो विकेट ले चुके है
इस समय वेस्टइंडीज की टीम संकट में है
वेस्टइंडीज को लगा चौथा झटका, निकोलस पूरण 28 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका, सुनील अम्ब्रिस 31 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज का स्कोर 50 के पार
वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका, शाई होप 5 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका, क्रिस गेल 6 रन बनाकर आउट
वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य है
भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए
भारत को लगा छठा झटका, हार्दिक पंड्या 46 रन बनाकर आउट
भारत का स्कोर 200 के पार
भारत को लगा 5वां झटका, विराट कोहली 72 रन बनाकर आउट
कोहली सबसे तेज 20, 000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
भारत का स्कोर 150 के पार, विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
भारत को लगा चौथा झटका, केदार जाधव भी आउट
भारत को लगा तीसरा झटका, विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट
भारत का स्कोर 100 के पार
भारत को लगा दूसरा झटका, लोकेश राहुल 48 रन बनाकर आउट
भारत का स्कोर 50 के पार, विराट-राहुल क्रीज पर
भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट
भारत की धीमी शुरुआत, रोहित-राहुल क्रीज पर
भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-राहुल क्रीज पर
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है
भारत ने टॉस जीता, चुनी पहले बल्लेबाजी
कुछ शानदार जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) को साउथेम्प्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा। हालांकि भारत ने 11 रन से मैच जीत लिया।दूसरी ओर कैरेबियाई टीम नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पाकिस्तान पर अपनी सात विकेट की जीत के बाद अबतक कोई जीत नहीं हासिल कर पाई है। वेस्टइंडीज 6 मैचों में 3 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है जबकि भारत 5 मैचों में 9 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने से महज एक जीत दूर है।
टीम इंडिया (World Cup 2019 India)
अफगानिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम में बदलाव की संभावना कम है। केएल राहुल बड़े स्कोर नहीं कर पाए हैं लेकिन अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। पिछले मैच में रोहित शर्मा टूर्नामेंट में पहली बार असफल हुए और वह इस मैच में बड़ा स्कोर करना चाहेगे। कप्तान विराट कोहली भी शानदार फॉर्म में हैं।
केदार जाधव ने पिछले मैच में कठिन परिस्थितियों में एक शानदार अर्धशतक बनाया, जो भारतीय टीम के लिए एक सकारात्मक संकेत है। हालांकि एमएस धोनी और विजय शंकर का बल्ला अबतक खामोश रहा है। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बल्लेबाजों को अपनी गति और विविधताओं से परेशान कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज की टीम (World Cup 2019 West Indies)
एविन लुईस आखिरी मैच में क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गए थे और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। यदि वह फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह सुनील अंबरीस को मौका मिल सकता है। अंबरीस को चोटिल आंद्रे रसेल की जगह टीम में शामिल किया गया है। लुईस की गैरमौजूदगी में क्रिस गेल और शाइ होप के ओपनिंग करने की संभावना है।
कार्लोस ब्राथवेट ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर दिखाया कि वह कितने खतरनाक हो सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में शेल्डन कॉटरेल ने लगभग सभी अवसरों पर अपनी टीम को शुरुआती सफलताएं दिलाई है। ओशेन थॉमस भी अबतक प्रभावी रहे हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज प्लेइंग XI
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, सुनील अंबरीस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलेन, केमर रोच, शेल्डन हॉट्रेल, ओशेन थॉमस
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App