World Cup 2019: एक क्लिक में जानिए वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की पूरी लिस्ट

World Cup 2019 Most Runs and Most Wickets: इंग्लैंड (England) को 64 रनों से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi-Final) के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। आगे जानिए ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच के बाद वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs) और सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets) लेने वालों की पूरी लिस्ट।;

Update: 2019-06-26 09:29 GMT

World Cup 2019 Most Runs and Most Wickets

इंग्लैंड (England) को 64 रनों से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi-Final) के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। इस शानदार जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान एरोन फिंच ने शानदार शतक बनाया जबकि जेसन बेहरेनडॉर्फ और मिशेल स्टार्क ने क्रमशः पांच और चार विकेट लेकर स्कोर का बचाव किया।

World Cup 2019: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच से पहले सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर

इस हार के साथ ही मेजबान इंग्लैंड पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। आगे जानिए ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच के बाद वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs) और सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets) लेने वालों की पूरी लिस्ट।

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने 'पुराने दुश्मन' इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाया। इस पारी के दौरान वार्नर 53 रन बनाते ही टूर्नामेंट में 500 रन के आंकड़े तक पहुंच गए और साथ ही वह वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर आ गए। वार्नर के 7 मैचों में 500 रन है।


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच शानदार शतक की बदौलत दूसरे स्थान पर आ गए। उनके नाम 7 मैचों में 496 रन है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 89 रनों की पारी की बदौलत आठवें स्थान पर आ गए। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 4 मैचों में 320 रनों के साथ इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं।

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets)

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट लेकर जोफ्रा आर्चर को पीछे छोड़कर वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट वालों की लिस्ट में टॉप पर आ गए। स्टार्क के नाम 7 मैचों में 19 विकेट है। जबकि जोफ्रा आर्चर 7 मैचों में 16 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है।


इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड 6 मैचों में 13 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर 5 मैचों में 15 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर है। बता दें कि टॉप 10 लिस्ट में भारत का कोई भी गेंदबाज शामिल नहीं है।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News