World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की पूरी लिस्ट

World Cup 2019 Most Runs And Most Wickets List: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड (England Vs New Zealand) मैच के बाद वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs) बनाने वालों की लिस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले नंबर पर है जबकि सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets) लेने वालों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) टॉप पर है।;

Update: 2019-07-04 11:46 GMT

World Cup 2019 Most Runs And Most Wickets List

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के 41वें मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदार जीत के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपना स्थान पहले ही पक्का कर लिया है।


इंग्लैंड-न्यूजीलैंड (England Vs New Zealand) मैच के बाद वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs) बनाने वालों की लिस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले नंबर पर है जबकि सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets) लेने वालों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) का नाम शामिल है।

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs)

भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर अपना वर्चस्व बनाए रखा है। रोहित ने भारत के लिए खेले सात मैचों में 544 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक भी शामिल है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 542 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (516) और आरोन फिंच (504) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं।


इंग्लैंड के शतकवीर जॉनी बेयरस्टो न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद सातवें स्थान पर आ गए। उनके नाम 9 मैचों में 462 रन है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नौ मैचों में 381 रन के साथ नौवें स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली सात मैचों में 408 रन के साथ आठवें स्थान पर है।

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets)

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 8 मैचों में 24 विकेट के साथ वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नौ मैचों में 17 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है। पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की जीत में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।


न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन सात मैचों में 17 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर सात मैचों में 16 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं। जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड आठ मैचों में 16 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं।


भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सात मैचों में 14 विकेट के साथ आठवें नंबर पर है जबकि मोहम्मद शमी महज 4 मैचों में ही 14 विकेट लेकर 9वें स्थान पर है। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने से मोहम्मद शमी को मौका मिला। शमी ने मौके का जबरदस्त फायदा उठाते हुए अबतक यादगार प्रदर्शन किया है, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News