World Cup 2019 Points Table: इंग्लैंड पर लटकी तलवार, एक क्लिक में जानिए वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल का हाल
World Cup 2019 Points Table: कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) के शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के 32वें मैच में इंग्लैंड पर 64 रनों की आसान जीत के साथ सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi-Final) में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। आगे जानिए ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच के बाद वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल (World Cup 2019 Points Table) का हाल।;
World Cup 2019 Points Table
कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) के 100 रनों की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के 32वें मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड पर 64 रनों की आसान जीत के साथ सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi-Final) में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। वहीँ दूसरी ओर इस हार के साथ वर्ल्ड कप की फेवरेट टीम मानी जा रही इंग्लैंड पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा।
World Cup 2019 Live Score: पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला
लंदन के लॉर्ड्स में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 285 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड (England) की टीम 44.4 ओवरों के अंदर 221 रनों पर ऑलआउट हो गई। आगे जानिए ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड (England vs Australia) मैच के बाद वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल (World Cup 2019 Points Table) का हाल।
वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल (World Cup 2019 Points Table)
इंग्लैंड पर 64 रनों की आसान जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया 7 मैचों में एक हार और छह जीत के साथ 12 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। उन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। न्यूजीलैंड की टीम 6 मैचों में 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। उनका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है।
भारतीय टीम 5 मैचों में 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत का भी एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। मेजबान इंग्लैंड 7 मैचों में तीन हार और चार जीत के साथ 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। आखिरी दो स्थान पर साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम काबिज है।
World Cup 2019: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच से पहले सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर
वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल से जुड़ी अहम जानकरी (World Cup 2019 Points Table)
लीग चरण में कुल 45 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक 10 टीम एक दूसरे से एक मैच खेलेगी। प्रत्येक टीम को एक मैच जीतने के लिए दो अंक मिलेंगे लेकिन हारने वाले टीम के लिए कोई अंक नहीं हैं। यदि कोई मुकाबला टाई हो जाता है या बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलता है। यदि टीमों की समान संख्या में जीत है, तो उन्हें उसके नेट रन रेट (NRR) के आधार पर अंक तालिका में स्थान दिया जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App