World Cup 2019 Points Table: एक क्लिक में जानिए वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल का हाल

World Cup 2019 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के 34वें मैच में गुरुवार (27 जून) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। आगे जानिए भारत-वेस्टइंडीज मैच के बाद वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल (World Cup 2019 Points Table) का हाल।;

Update: 2019-06-28 10:39 GMT

World Cup 2019 Points Table

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के 34वें मैच में गुरुवार (27 जून) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली और एमएस धोनी के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवरों में 7 विकेट पर 268 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 34.2 ओवर में 143 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने मैच को 125 रनों से जीत लिया। इस हार के साथ ही विंडीज सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होने वाली दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के लिस्ट में शामिल हो गई।

दूसरी ओर भारत सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया है और विंडीज पर बड़ी जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में भी छलांग लगाई है। आगे जानिए भारत-वेस्टइंडीज मैच के बाद वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल (World Cup 2019 Points Table) का हाल।

वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल

ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के भारत वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। वे केवल ऑस्ट्रेलिया से पीछे हैं। भारत के 6 मैचों में 11 अंक है और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने से महज एक जीत दूर है। ऑस्ट्रेलिया 7 मैचों में 12 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है।


न्यूजीलैंड 7 मैचों में 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है जबकि मेजबान इंग्लैंड सात मैचों में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड पर सेमीफाइनल से बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है। अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानि दसवें स्थान पर है।      

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News