वर्ल्ड कप 2019 शेड्यूल, 24 कमेंटेटर्स- तीन भारतीय भी शामिल- जानें वर्ल्ड कप 2019 इंडियन टीम का टाइम टेबल

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी ICC) ने कमेंटेटर्स की सूची जारी कर दी है। साथ ही अपनी ब्रॉडकास्ट रणनीति भी तैयार कर ली है। सूची में भारत से सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्ष भोगले हैं, जिन्हें कमेंट्री पैनल में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 5वां खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस बार कमेंट्री करते नजर आएंगे।;

Update: 2019-05-18 11:59 GMT

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी ICC) ने कमेंटेटर्स की सूची जारी कर दी है। साथ ही अपनी ब्रॉडकास्ट रणनीति भी तैयार कर ली है। सूची में भारत से सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्ष भोगले हैं, जिन्हें कमेंट्री पैनल में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 5वां खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस बार कमेंट्री करते नजर आएंगे।

वर्ल्ड कप 2019 कमेंटेटर्स

माइकल क्लार्क, माइकल स्लेटर, सौरव गांगुली, हर्ष भोगले, मार्क निकोलस, नासिर हुसैन, इयान बिशप, मेल जोंस, पोमी मबांग्वा, कुमार संगकारा, रमीज राजा, साइमन डूल, संजय मांजरेकर, अतहर अली खान, शॉन पोलॉक, ईशा गुहा, इयान वार्ड, माइक आथर्टन, एलिसन मिशेल, माइकल होल्डिंग, इयान स्मिथ, ब्रेंडन मैक्कुलम, ग्रीम स्मिथ और वसीम अकरम।

वर्ल्ड कप 2019 से जुड़ी खास बातें

-आईसीसी टीवी सभी 48 मैचों की लाइव कवरेज करेगा, साथ ही पहली बार सभी 10 वॉर्म-अप मैचों का भी लाइव प्रसारण किया जाएगा।

-अत्याधुनिक कवरेज के लिए सभी मैचों में कम से कम 32 कैमरे इस्तेमाल में लाए जाएंगे, जिनमें 8 अल्ट्रा-मोशन हॉक-आई कैमरे, फ्रंट और रिवर्स व्यू स्टंप कैमरे और स्पाइडरकैम शामिल हैं।

वर्ल्ड कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप- 2019 में टीम इंडिया का शेड्यूल (world cup 2019 indian team schedule / world cup 2019 timetable)

25 मई: (वॉर्म-अप) भारत बनाम न्यूजीलैंड, ओवल

28 मई: (वॉर्म-अप) भारत बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ

..............................

1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन - 5 जून

2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल - 9 जून

3. भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज - 13 जून

4. भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड - 16 जून

5. भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन - 22 जून

6. भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड - 27 जून

7. भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन - 30 जून

8. भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन - 2 जुलाई

9. भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स - 6 जुलाई

..............................

9 जुलाई: सेमीफाइनल 1, ओल्ड ट्रैफर्ड

11 जुलाई: सेमी-फाइनल 2, एजबेस्टन

14 जुलाई: फाइनल, लॉर्ड्स

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News