World Cup 2019: टीम इंडिया की दिल तोड़ने वाली हार पर BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने ये कहा
World Cup 2019 Semi Final India vs New Zealand: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार पर बीसीसीआई (BCCI) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना (CK Khanna) ने कहा कि यह एक कठिन मैच था और मुझे लगता है कि हमारे लड़कों ने अपने दिल से खेला।;
World Cup 2019 Semi Final India vs New Zealand
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार पर बीसीसीआई (BCCI) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना (CK Khanna) ने कहा कि यह एक कठिन मैच था और मुझे लगता है कि हमारे लड़कों ने अपने दिल से खेला। कोई भी मैच नहीं हारना चाहता।
BCCI acting president CK Khanna: It was a tough game & I think our boys played their hearts out. No one wants to lose a game. Each player tried really hard but it was just not our day. Team India under Virat Kohli played brilliant cricket in league phase. (file pic) #NZvsIND pic.twitter.com/qwFYkxxVXC
— ANI (@ANI) July 11, 2019
सीके खन्ना ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी ने वास्तव में कड़ी मेहनत की लेकिन यह सिर्फ हमारा दिन नहीं था। विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने लीग चरण में शानदार क्रिकेट खेला। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हमारी टीम कड़ी मेहनत करेगी और भविष्य में और अधिक सफलता हासिल करेगी। न्यूजीलैंड टीम को बधाई। मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं।
BCCI acting president CK Khanna: I am sure our team will work hard and come up with more success in future. Congratulations to New Zealand team. I wish them all the best. #NZvsIND https://t.co/gvPcMoQnXz
— ANI (@ANI) July 11, 2019
बता दें कि न्यूजीलैंड ने बुधवार (10 जुलाई) को वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए। जवाब में टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद एमएस धोनी (50) और रविन्द्र जडेजा (77) के शानदार पारियों की बदौलत भारत 221 रनों तक ही पहुंच सका और उसे 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App