World Cup 2019 Semi Final: भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच से जुड़ी सारी जानकारी
World Cup 2019 Semi Final India vs New Zealand: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi Final) में भारत मंगलवार को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से भिड़ेगा। आगे जानिए भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच से जुड़ी सारी जानकारी।;
World Cup 2019 Semi Final India vs New Zealand
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi Final) में भारत मंगलवार को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से भिड़ेगा। इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होगी। भारत और न्यूजीलैंड का ग्रुप स्टेज मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाने की होगी। आगे जानिए भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच से जुड़ी सारी जानकारी।
मैच की जानकारी (World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ)
दिनांक: 9 जुलाई (मंगलवार) 2019
समय: भारत (दोपहर 3.00 बजे) न्यूजीलैंड (रात 10:30 बजे)
स्थान: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
लाइव टेलिकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग: हॉटस्टार
मौसम की जानकारी (World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ)
मैनचेस्टर में मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मैच के दिन 40 % बारिश होने की संभावना है। यदि आज मैच पूरा नहीं होता है, तो इस मैच के लिए रिजर्व डे भी है। हालांकि रिजर्व डे को भी बारिश की है संभावना।
भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ)
ओवरऑल रिकॉर्ड (World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 106 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 55 मैचों में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड 45 मैच जीतने में सफल रहा है। एक मैच टाई रहा है, जबकि 5 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।
वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड (World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ)
वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अबतक आठ बार एक दूसरे से भिड़ं चुकी है। जिसमें न्यूजीलैंड ने 4 मैचों में जीत हासिल की है जबकि भारत 3 मैच जीता है। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की आखिरी मुलाकात 2003 में हुई थी। हालांकि वर्ल्ड कप 2019 में दोनों टीमों का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
इंग्लैंड में भारत बनाम न्यूजीलैंड (World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ)
भारत का इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत बुरा रिकॉर्ड है। उनके खिलाफ खेले गए सभी 3 मैचों में भारत को हार मिली है, जिनमें से आखिरी मैच 1999 विश्व कप में था।
भारत बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन (World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ)
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान) कॉलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, ट्रेंट बोल्ट, रॉस टेलर, टॉम लेथम (विकेटकीपर),जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी,कॉलिन डी ग्रैंडहोम
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App