World Cup 2019 Semi Final: ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड फाइनल में, अब न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला
World Cup 2019 Semi Final ENG vs AUS: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का दूसरा सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi Final) मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England vs Australia) के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा।;
World Cup 2019 Semi Final ENG vs AUS Live Score
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का दूसरा सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi Final) मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England vs Australia) के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवरों में 223 रनों पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने 32.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। इसके अलावे अलेक्स कैरी ने 46 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 3-3 विकेट लिए।
लाइव अपडेट्स
ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू, जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर
इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य है
इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए बनाने होंगे 224 रन
ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवरों में 223 रनों पर सिमट गई
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार
ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका, मार्कस स्टोइनिस बिना खाता खोले आउट
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, पीटर हैंड्सकॉम्ब 4 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, डेविड वार्नर 9 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, आरोन फिंच बिना खाता खोले आउट
एक समय इंग्लैंड पर सेमीफाइनल पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि इयोन मोर्गन एंड कंपनी ने भारत और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
बुधवार (10 जुलाई) को भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार फॉर्म में है। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो बार हराया है। पहले वार्म-अप मैच में और फिर प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में उन्होंने इंग्लैंड को हराया था।
ऑस्ट्रेलिया की टीम (World Cup 2019 Australia)
ऑस्ट्रेलिया की टीम में उस्मान ख्वाजा का स्थान पीटर हैंड्सकॉम्ब लेंगे। ख्वाजा चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस मैच में बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि डेविड वार्नर और अरोन फिंच कैसा शुरुआत करते हैं। ख्वाजा की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ पर काफी दारोमदार होगा। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क के साथ कमिंस भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इंग्लैंड की टीम (World Cup 2019 England)
इंग्लैंड की टीम में बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है। इंग्लैंड के बल्लेबाज इस समय अच्छे फॉर्म में हैं। जो रूट अबतक 500 रन बना चुके हैं। जबकि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी शानदार फॉर्म में है। स्टोक्स ने चार अर्धशतकों के साथ 381 रन बनाए हैं। गेंदबाजी विभाग में मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर विकेट लेने में सफल रहे हैं। प्लंकेट, राशिद और वोक्स से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड संभावित XI (World Cup 2019 England vs Australia)
डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जेसन बेहरेनडोर्फ
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App