World Cup 2019 Semi Finals: चौथी टीम को लेकर फंसा पेंच, जानिए वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल का पूरा गणित

World Cup 2019 semi-finals scenarios:आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में अबतक 39 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब टीमों के बीच सेमीफाइनल (World Cup 2019 semi-final) में जगह बनाने की होड़ मची हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम है। बाकी तीन स्थान का फैसला अब भी बाकी है। आगे जानिए सेमीफाइनल का पूरा गणित (World Cup 2019 semi-finals scenarios)।;

Update: 2019-07-02 11:08 GMT

World Cup 2019 Semi Finals

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में अबतक 39 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब टीमों के बीच सेमीफाइनल (World Cup 2019 semi-final) में जगह बनाने की होड़ मची हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम है। बाकी तीन स्थान का फैसला अब भी बाकी है। रविवार को एजबेस्टन में भारत के इंग्लैंड से हारने के बाद सेमीफाइनल का समीकरण और बिगड़ गया है। इंग्लैंड की जीत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को भी सेमीफाइनल की दौड़ में वापस ला दिया है। आगे जानिए सेमीफाइनल का पूरा गणित (World Cup 2019 semi-finals scenarios)।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल का पूरा गणित (World Cup 2019 semi-finals scenarios)

1. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अगला मैच: 6 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका से

2. टीम इंडिया

अगला मैच: 2 जुलाई को बांग्लादेश और 6 जुलाई को श्रीलंका से

इंग्लैंड से हार के बाद भारत 7 मैचों में 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अगले 2 मैचों में से एक को जीतना होगा। अगर मैच रद्द भी हो जाता है तो भारत को कोई नुकसान नहीं होगा। सेमीफाइनल में भारत का पहुंचना भी लगभग तय है।


 3. न्यूजीलैंड

अगला मैच: 3 जुलाई को इंग्लैंड से

न्यूजीलैंड को 3 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में जीत की जरुरत है। हालांकि हारने के बाद भी नेट रन रेट के आधार न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। क्योकि अगर न्यूजीलैंड 200 से या उससे ज्यादा रन से हारती है तभी वह बाहर हो पाएगी, जो काफी मुश्किल है। न्यूजीलैंड 8 मैचों में 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

4. चौथी टीम को लेकर फंसा पेच

इंगलैंड

अगला मैच: 3 जुलाई को न्यूजीलैंड से

भारत को हराकर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है। उनके 8 मैचों से 10 अंक हैं। इंगलैंड अगर अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता हैं, तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर हार जाती है तो उनके लिए मुसीबतें खड़ी हो जाएगी।


 पाकिस्तान

अगला मैच: 5 जून को बांग्लादेश से

भारत के इंग्लैंड से हारने के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को भारी झटका लगा है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें अब बांग्लादेश को हराना है और दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड इंग्लैंड को हरा दें। अगर 5 जून को इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगी।

श्रीलंका

अगला मैच: 6 जुलाई को भारत से

श्रीलंका का भी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है। श्रीलंका अगर अपने आखिरी मैच में भारत को बड़े अंतर से हरा देता है, तो उसकी भी संभावना बन सकती है।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News