World Cup 2019: कोहली 'विराट' बनने के कगार पर, सचिन तेंदुलकर और लारा के विश्व रिकॉर्ड से 37 रन दूर

World Cup 2019 IND vs WI: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 37 रन दूर हैं। कोहली गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) को पीछे छोड़ सकते है।;

Update: 2019-06-27 08:48 GMT

World Cup 2019 IND vs WI

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 37 रन दूर हैं। कोहली ने पहले ही इस विश्व कप (World Cup 2019) में सबसे तेज 11,000 एकदिवसीय रन का रिकॉर्ड बनाया, अब वह सबसे तेज 20,000 इंटरनेशनल रन बनाने से महज कुछ कदम दूर है।

जब भारत (Team India) अपने अगले विश्व कप 2019 मैच में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड गुरुवार को वेस्टइंडीज (West Indies) से भिड़ेगा, तो सभी की निगाहें कोहली पर होंगी। कप्तान कोहली इस मामले में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) को पीछे छोड़ सकते है।

World Cup 2019 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत-वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप मैच लाइव स्ट्रीमिंग

सचिन, लारा के रिकॉर्ड से विराट कोहली महज 37 रन दूर

विराट कोहली के इस समय 19,963 अंतर्राष्ट्रीय रन है। अगर कोहली गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रन बना लेते हैं तो वह 20,000 इंटरनेशनल बनाने वाले दुनिया के 12वें बल्लेबाज और सचिन तेंदुलकर (34,357 रन) और राहुल द्रविड़ (24,208 रन) के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे।

विराट कोहली 37 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को पछाड़कर सबसे तेज बीस हजारी बन जाएंगे। तेंदुलकर और लारा दोनों ने 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 453 पारियां ली थीं। जबकि विराट कोहली ने अबतक केवल 416 पारियां खेली है, जिसमें टेस्ट में 131, वनडे में 223 और टी20I में 62 पारी शामिल है।

World Cup 2019: भारत-वेस्टइंडीज मैच पर पड़ेगी मौसम की मार या होगा पूरा मैच, जानिए मैनचेस्टर में कैसा रहेगा मौसम

कप्तान कोहली के नाम इस समय वनडे में 11087, टेस्ट में 6613 और टी20I में 2263 रन दर्ज है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 468 पारियां खेली थीं।

वर्ल्ड कप 2019 में कोहली और टीम इंडिया

विराट कोहली इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77 और अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रनों की पारी शामिल है। दिलचस्प बता यह है कि इन तीनों मैच में भारत ने जीत हासिल की है। टीम इंडिया भी वर्ल्ड कप 2019 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने अबतक एक भी मैच नहीं हारा है, भारत 5 मैचों में 9 अंकों को लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News