वर्ल्ड कप 2019 : विजेता टीम को 40 लाख डॉलर, जानें बाकियों के हाथ में क्या आएगा
world cup 2019 winning prize : आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 की विजेता टीम को 40 लाख डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपए) मिलेंगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी इनामी राशि है। 10 टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को एक ट्रॉफी भी दी जाएगी।;
world cup 2019 winning prize : आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 की विजेता टीम को 40 लाख डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपए) मिलेंगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी इनामी राशि है। 10 टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को एक ट्रॉफी भी दी जाएगी। आईसीसी के बयान के अनुसार टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 1 करोड़ डॉलर (करीब 70.12 करोड़ रुपए) होगी। उपविजेता को 20 लाख डॉलर (करीब 14 करोड़ रु.) दिए जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को 8 लाख डॉलर (करीब 5.60 करोड़ रु.) मिलेंगे। 30 मई से शुरू हो रहा टूर्नामेंट 11 जगहों पर खेला जाएगा। हर लीग मैच के लिए भी इनामी राशि है।
वर्ल्ड कप 2019 इनामी राशि (world cup 2019 winning prize)
विजेता : 40 लाख डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपए)
उपविजेता : 20 लाख डॉलर (करीब 14 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल हारने वाली टीमें : 8-8 लाख डॉलर (करीब 5.60 करोड़ रुपए)
हर लीग मैच के विजेता को : 40,000 डॉलर (करीब 28 लाख रुपए)
लीग चरण से आगे जाने वाली टीमों को: 1 लाख डॉलर (करीब 70 लाख रुपए
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App