AUS vs AFG: मैक्सवेल का तूफान, जड़ा दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता मैच

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) मैच खेला गया।अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करते हुए 292 रन का टारेगट दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को तीन विकेट से जीत लिया है।;

Update: 2023-11-07 06:07 GMT

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच मैच हुआ है। अफगानिस्तान टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 292 का टारगेट दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच तीन विकेट से जीत लिया है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें...

AUS vs AFG updates

मैक्सवेल ने जड़ा दोहरा शतक, तीन विकेट से जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ से मैच छीन लिया है। मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है।

46 ओवर में 270 ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 46 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 270 हो गया है। ऑस्ट्रेलिया को 26 बॉल पर 21 रन चाहिए। मैक्सवेल 179 पर खेल रहे हैं।

जीत के करीब ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंच गई है। ग्लेन मैक्सवेल 170 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 260 बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 36 बॉल पर 36 रन चाहिए।

मैक्सवेल ने जड़ा शतक

मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया का साख बचा ली है। उन्होंने 76 गेंदों में शतक जड़ा है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 186 रन है।

ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका

ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर सात विकेट गंवा दिए हैं। अजमतुल्लाह, नवीन और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के 87 रन पर गिरे छह विकेट

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के 87 रन पर छह विकेट चटका दिए हैं। अजमतुल्लाह और नवीन ने लिए दो-दो विकेट और राशिद के हाथ लगी एक सफलता।

ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका

ऑस्ट्रेलिया टीम ने 49 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह ने डेविड वॉर्नर और जोश इंगलिस को किया आउट।

24 रन बनाकर मिचेल मार्श आउट

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है। मिचेल मार्श आउट 24 बनाकर आउट हुए। नवीन उल हक ने मिचेल को आउट किया है।

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। ट्रेविस हेड को नवीन उल हक ने बिना खाता खोल पलेवियन भेज दिया है।

अफगानिस्तान ने दिया 292 रनों का टारगेट

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रन बनाने हैं।

अफगानिस्तान के गिरे पांच विकेट

अफगानिस्तान टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने 250 रन बना लिए हैं।

इब्राहिम जादरान ने जड़ा शतक

इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। जादरान अब वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानिस्तान के बल्लेबाज बन गए हैं।

अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका

अफगानिस्तान टीम को तीसरा झटका लगा है। मिचेल स्टार्क ने हशमतुल्लाह शाहिदी को पवेलियन भेजा है। हशमतुल्लाह ने 43 गेंदों में 26 बनाए हैं।

रहमत शाह 30 रन बनाकर आउट 

अफगानिस्तान की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है। रहमत शाह 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब उनकी जगह हशमतुल्लाह शाहिदी बल्लेबाजी करने आए है। 

इब्राहिम जादरान ने जड़ा अर्धशतक 

अफगानिस्तान टीम रहमानुल्लाह गुरबाज के आउट होने के बाद संभलकर खेल रही है। इब्राहिम जादरान ने अर्धशतक जड़ लिया है। इब्राहिम ने 77 बॉल में 62 रन बना लिए है। अभी इब्राहिम जादरान और रहमत बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम 100 रनों के करीब है। 

अफगानिस्तान को लगा पहला झटका

अफगानिस्तान की टीम को पहला झटका लगा है। रहमानुल्लाह गुरबाज 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने लिया फैसला

अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह टॉस हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीता है। 


सेमीफाइनल पर कंगारू टीम की नजर 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के अब तक चार मैच जीत चुकी है। अगर आज ऑस्ट्रेलिया टीम यह मैच जीतेगी तो वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। कंगारू टीम सबसे ज्यादा बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। यह टीम पांच बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी है। अब तक भारत और साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। वहीं श्रीलंका वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेइंग 11 (Australia Playing 11) 

1- डेविड वार्नर

2-ट्रैविस हेड

3-मार्नस लॉबुशेन

4-मार्नस लाबुशेन

5- जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)

6-ग्लेन मैक्सवेल

7-मार्कस स्टोइनिस

8-पैट कमिंस (कप्तान)

9-मिशेल स्टार्क

10-एडम ज़म्पा

11- जोश हेजलवुड 

अफगानिस्तान टीम के प्लेइंग 11 (Afghanistan Playing 11) 

1-रहमानुल्लाह गुरबाज

2-इब्राहिम जादरान

3-रहमत शाह

4-हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान)

5-अजमतुल्लाह उमरजई

6-इकराम अलीखिल (विकेटकीपर)

7-मोहम्मद नबी

8-राशिद खान

9-मुजीब उर रहमान

10-नवीन-उल-हक

11-नूर अहमद


AUS vs AFG मैच कहां देख सकते हैं आप

आप ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान (AUS vs AFG) मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप हॉटस्टार पर भी इस मैच को लाइव देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- India vs SA: जब मैच के बीच विराट कोहली ने Anushka के इस गाने पर किया डांस

Tags:    

Similar News