BAN vs AFG: वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी, मिराज रहे जीत के हीरो

BAN vs AFG : विश्व कप 2023 का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला में खेला गया। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जीत के साथ 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज़ किया है। शाकिब अल हसन की अगुवाई में बंग्लादेश की टीम में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-07 07:26 GMT

BAN vs AFG : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जीत के साथ 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज़ किया है। शाकिब अल हसन की अगुवाई में बंग्लादेश की टीम में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मेहदी हसन मिराज के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दे दी है। बता दें कि अफगानिस्तान की टीम पहले बल्ले बाजी करने के लिए मैदान में उतरी थी। अफगानिस्तान की टीम ने 37.2 ओवर में 156 रनों पर ही शिमट गई। वहीं जवाब में बांग्लादेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 34.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश की टीम को जीताने को यह श्रेय मेहदी हसन मिराज को जाता है। मेहदी ने पहले गेंदबाजी में तीन विकेट लेते हुए अफगानिस्तान की कमर तोड़ दी। मेंहदी ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 57 रन बनाए।

बता दें कि विश्वकप 2023 का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा था। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

बांग्लादेश का गिरा दूसरा विकेट

बांग्लादेश को दूसरा बड़ा झटका लगा है। लिटन दास सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें फारूखी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। बांग्लादेश में 7 ओवरों में 42 रन और 2 विकेट गिर चुका है। पहला विकेट

अफगानिस्तान की टीम ऑलआउट

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 156 रन पर ऑलआउट कर दिया है। अफगानिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर का मैच भी सही से नहीं खेल पाई। पूरी टीम 37.2 ओवर में ही ढेर हो गई।

अफगानिस्तान के 6 विकेट गिरे

अफगानिस्तान को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के बाद रहमनुल्लाह गुरबाज भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान को अभी अपना खाता खोलना है।

अफगानिस्तान ने गवाया चौथा विकेट

अफगानिस्तान को चौथा बड़ा झटका लगा है। ओपनर गुरबाज 47 रन बनाकर आउट हुए। वे अर्धशतक लगाते लगाते चूक गए। हालांकि अफगानिस्तान ने 25 ओवर में 112 रन बनाए हैं।

अफगानिस्तान को लगा झटका

अफगानिस्तान का पहला झटका जादरान के रूप में लगा। वे 25 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अफगानिस्तान का दूसरा विकेट रहमत शाह के रूप में गिरा। वे 25 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि अफगानिस्तान की टीम ने 22 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ अब तक 104 रन बना लिया है। इसी दौरान अफगानिस्तान ने तीसरा विकट गंवा दिया है। कप्तान शहीदी 38 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए।

अफगानिस्तान- बांग्लादेश मैच के लिए संभावित खिलाड़ी

बांग्लादेश: तंजीद तमीम, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्ला उमरजई, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक

ये भी पढ़ें:- Deoria Murder Case: प्रेमचंद समेत चार आरोपियों के मकान पर चलेगा बुलडोजर, एकतरफा कार्रवाई पर भड़के अखिलेश


Tags:    

Similar News