World Cup 2023: भारतीय टीम से हो सकती है Rahul Dravid की छुट्टी, विश्व कप के बाद खत्म होगा अनुबंध

World Cup 2023: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का अनुबंध विश्व कप 2023 के बाद समाप्त हो रहा है। हालांकि कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है, लेकिन टूर्नामेंट के बाद उनके पद छोड़ने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर...;

Update: 2023-09-07 06:04 GMT

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम में कुछ बदलाव किया जा सकता है। इसको लेकर एक खबर सामने आ रही है। इसमें बताया जा रहा है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का अनुबंध विश्व कप के बाद समाप्त किया जा सकता है। इस मेगा इवेंट के बाद उनके अनुबंध को नवीनीकृत करने की संभावना नहीं है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बहुत अधिक यात्रा करने और अपने परिवार के साथ समय की कमी से परेशान हैं। बता दें कि द्रविड़ भारतीय टीम से रवि शास्त्री के बाद से कार्यभार संभाले हुए हैं। यह एक विवादास्पद मुद्दा था कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और तत्कालीन अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनको तब भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया था जब 2021 में रवि शास्त्री ने भारतीय टीम से इस्तीफा दिया था।

विश्व कप तक है द्रविड़ का अनुबंध

भारतीय टीम से मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का अनुबंध विश्व कप 2023 के बाद समाप्त हो जायेगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड राहुल द्रविड़ को फिर से टीम का मुख्य कोच बनाती है या उनकी जगह पर नए कोच की नियुक्ति की जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी विश्व कप ही राहुल द्रविड़ के भविष्य को निर्धारित करेगा। यदि भारतीय टीम विश्व कप नहीं जीतती है तो इस परिस्थिति में भारतीय क्रिकेट बोर्ड नए कोच की तलाश कर सकता है। हालांकि, बीसीसीआई का इस पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। मीडिया से बातचीत के दौरान एक अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई विश्व कप से पहले या बाद में राहुल द्रविड़ से उनके नवीनीकरण पर बातचीत करेगी। फिलहाल सभी की निगाहें वर्ल्ड कप 2023 जीतने पर है। फिलहाल सभी का यही प्रयास है कि भारत में आयोजित हो रहे इस वर्ल्ड कप को जीता जाए।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्य कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर।

Also Read: India vs Bharat: वर्ल्ड कप में किस नाम की जर्सी पहनेगी भारतीय टीम, जानें क्यों हो रही है चर्चा 

Tags:    

Similar News