India vs Pakistan मैच देखने के लिए अस्पतालों में कमरे बुक कर रहे, पढ़िये फैंस की दीवानगी
India vs Pakistan Match: इस साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए क्रिकेट फैंस पर बुखार चढ़ना शुरू हो गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस ने अजीबोगरीब तरीका अपनाया है। फैंस ने मैच के लिए अस्पतालों में बुकिंग करना शुरू कर दिया है।;
India vs Pakistan: इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup ) के लिए क्रिकेट प्रेमियों (Cricket Fans) के सिर पर भूत सवार है। खासतौर से भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस की दीवानगी सिर पर चढ़ चुकी है। 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान (IND-PAK) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में विश्व कप का मैच खेला जाना है। मैच को लेकर होटलों में कमरों (Hotel Room Price) के दाम पांच गुना से दस गुना तक बढ़ गए हैं और अधिक मुल्य चुकाने के बावजूद भी कमरे मिलने मुश्किल हो रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस ने एक नया जुगाड़ निकाल लिया है।
अस्पतालों में कमरे बुक कर रहे हैं क्रिकेट फैंस
भारत-पाक के हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस ने होटलों के कमरे महंगे होने के कारण अहमदाबाद के अस्पतालों (Hospitals) में कमरों की बुकिंग की शुरू कर दी है। कई अस्पतालों में 15 अक्टूबर (15 October) के पहले सामान्य से ज्यादा मरीज बॉडी चेकअप (Body Checkup) के लिए बुकिंग करा रहे हैं और साथ में ठहरने के लिए कमरे अस्पताल में कमरे की बुकिंग कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच क्रिकेट की दुनिया में ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अधिक देखे जाने वाले प्रतियोगिताओं में से एक है।
ALSO READ: टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे Rishabh Pant
अस्पताल के अधिकारियों का बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टर्लिंग हॉस्पिटल्स के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर (Group Medical Director of Sterling Hospitals) डॉ. निखिल लाला ने कहा, "यह मुख्य रूप से 15 अक्टूबर को होने वाले आगामी विश्व कप भारत-पाकिस्तान मैच के कारण है, इसलिए हम अन्य स्वास्थ्य पैकेजों के साथ आने के बारे में सोच रहे हैं।"
वहीं, अपोलो हॉस्पिटल्स (गुजरात) के सीईओ (CEO of Apollo Hospitals) नीरज लाल ने कहा, "हमारे पास आमतौर पर सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के महीनों में अधिक मरीज आते हैं। लेकिन अब तक हमारे पास पूर्ण शरीर के चेकअप लिए अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में अधिकतम बुकिंग हैं, जिसमें उनका रहना भी शामिल है।"