World Cup 2023: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम घोषित, पहले मैच में भिड़ेगा न्यूजीलैंड से
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय का ऐलान कर दिया है। बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। पढ़ें पूरी खबर...;
World Cup 2023: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने इस साल आईसीसी (ICC) पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी शुरुआती टीम में कई बदलाव की है, जिसमें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इसमें युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और स्टार तेज जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल नहीं हैं। इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने इस बात की पुष्टि की है कि कीवी टीम से भिड़ने के लिए जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, वहीं अस्थायी विश्व कप टीम में भी शामिल हैं। इसका मतलब है कि ब्रूक पहली बार विश्व कप में भाग लेने से चूक गए, वहीं राइट ने यह भी खुलासा किया कि जोफ्रे आर्चर को केवल रिजर्व खिलाडी के रूप में शामिल किया जाएगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड का विश्व कप अभियान 5 अक्टूबर को शुरू होगा, जब वे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगे। टूर्नामेंट से पहले दोनों पक्ष इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारी के लिए चार मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में आमने-सामने होंगे। इसी मैच के साथ ही विश्व कप अभियान की शुरुआत होगी। बेन स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड टीम का मनोबल काफी ऊपर दिख रहा है। बता दें कि इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को भी शामिल किया गया है, जो अपनी तेज गति से सुर्खियां बटोर रहे हैं । एटकिंसन को टी20 टीम में भी जगह मिल गई है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि एटकिंसन कम से कम एक प्रारूप में इंग्लैंड के लिए पदार्पण कर सकते हैं।
विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), गस एटकिंसन, मोइन अली, सैम कुरेन, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मार्क वुड, आदिल राशिद, जेसन रॉय, जो रूट, रीस टॉपले, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स।