World Cup Final: वर्ल्ड कप हारने के बाद बोले रोहित शर्मा, 20-30 रन और बनाते तो...

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को छह विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर दिया है। जबकि, टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी। इस हार के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी निराश दिखे।;

Update: 2023-11-20 02:14 GMT

World Cup Final : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को छह विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर दिया है। जबकि, टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी। इस हार के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी निराश दिखे। कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज तो अपने आंसू भी नहीं रोक पाए। जब मोहम्मद सिराज की आंखों में आंसू आए तो जसप्रीत बुमराह ने उन्हें चुप कराया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की मुश्किल पिच पर भारत अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया। यह फाइनल के लिए एक मुश्किल पिच थी क्योंकि यह 'बहुत, बहुत सूखी' लग रही थी। वहीं जब उनसे टीम की हार पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नतीजे हमारे अनुकूल नहीं रहा। आज हम उतना अच्छा नहीं खेल पाए, जिनती हमें उम्मीद थी। टीम ने अपनी तरफ से बेहतरीन कोशिश की, लेकिन यह हमारी किस्मत में नहीं था। हम 20-30 रन और बनाते तो अच्छा होता। केएल और कोहली अच्छी पार्टरनशिप कर रहे थे और हम 270-280 के स्कोर की ओर देख रहे थे। लेकिन, हमारे लगातार विकेट गिरते गए। जब आपके पास बोर्ड पर 240 रन होते हैं, तो आप विकेट लेना चाहते हैं, लेकिन हमें खेल से बाहर करने का श्रेय हेड और लाबुशेन को जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि रात में बल्लेबाजी के लिए विकेट थोड़ा बेहतर हो गया था। उन्होंने ये भी कहा कि वह इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते। हमने इतने रन नहीं बनाए जितने हमें फाइनल मुकाबले के लिए बनाने चाहिए थे। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है।  

भारत का सपना फिर टूटा

बता दें कि रविवार को वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार यह खिताब अपने नाम किया है। वहीं भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते। लेकिन, फाइनल मुकाबले में भारत वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेने से चूक गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को साल 2003 में हराया था। 

ये भी पढ़ें- IND vs AUS Final 2023: छठी बार विश्व विजेता बनी ऑस्ट्रेलिया

Tags:    

Similar News