World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, नहीं खेल पाएंगे Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ (New Zealand Vs India match) होने वाले मैच में वह नहीं खेल पाएंगे।;

Update: 2023-10-20 07:41 GMT

World Cup 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ (New Zealand Vs India match)  होने वाले मैच में वह नहीं खेल पाएंगे। यह मैच धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेला जाना है। इसकी वजह हार्दिक पंड्या के बाएं टखने की चोट बताई जा रही है। भारत का विश्व कप (World Cup) के लिए यह पांचवां मैच होगा। 

दरअसल, 19 अक्टूबर को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से था। मैच में 9वें ओवर के दौरान हार्दिक पंड्या ने लिटन दास के एक शॉट को अपने दाहिने पैर से रोकने की कोशिश की थी। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह अपने बाएं पैर पर अजीब तरह से गिरे। इसके बाद उन्हें तेज दर्द हुआ था। हार्दिक अपने टखने को मोड़ने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे।  बीसीसीआई (BCCI) ने बाद में पुष्टि करते हुए कहा कि हार्दिक को स्कैन के लिए ले जाया गया और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। ऐसे में न्यूजीलैंड से मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं हार्दिक

खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने अब हार्दिक पंड्या को लेकर कहा है कि वह रविवार न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। हालांकि, हार्दिक पंड्या  29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम में शामिल हो सकते हैं। 

बीसीसीआई ने जारी किया ये बयान

खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या को लेकर एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान हार्दिक पंड्या के बाएं टखने में चोट लग गई। हार्दिक को स्कैन के लिए ले जाया गया और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे। बीसीसीआई ने ये भी कहा कि वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला नहीं जाएंगे। अब वह सीधे लखनऊ में जाकर टीम से जुड़ेंगे। जहां भारत इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलेगा। 



ये भी पढ़ें- World Cup 2023: विराट कोहली ने पूरा किया अपना 48वां वनडे शतक

Tags:    

Similar News