World Cup 2023: विराट कोहली ने पूरा किया अपना 48वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के पहुंचे करीब
भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को अपना 48वां वनडे शतक (Virat Kohli 48th ODI century) जड़कर इतिहास रच दिया है। वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए है।;
World Cup 2023 : भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को अपना 48वां वनडे शतक (Virat Kohli 48th ODI century) जड़कर इतिहास रच दिया है। वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए है। कोहली ने अपना यह शतक बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के एमसीए स्टेडियम में लगाया।
दरअसल, विराट कोहली ने कोहली ने 48वें वनडे शतक के साथ तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत के 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली नॉटआउट रहे। उन्होंने 97 गेंदों में 103 रन बनाए। विराट कोहली ने 97 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 103 रन पूरे किए। इसी के साथ विराट कोहली ओडीआई सीरीज में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर (34,357 रन), कुमार संगकारा (28,016 रन) और रिकी पोंटिंग (27,483 रन) से पीछे हैं। कोहली के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26,026 रन हो गए हैं।
वनडे विश्व कप में कोहली का पहला शतक
बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में यह कोहली का पहला शतक है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने इस टूर्नामेंट में पिछले तीन मैचों में दो अर्द्धशतक बनाए है।कोहली ने वनडे विश्व कप के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए ब्रायन लारा और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया। अभी विराट सचिन तेंदुलकर (2278 रन), रिकी पोंटिंग (1743 रन) और कुमार संगकारा (1531 रन) से पीछे हैं।
बता दें कि गुरुवार यानी 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 के लिए मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय टीम विराट कोहली की बेहतरीन पारी से यह मैच जीत पाई है।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: भारत की 'विराट' जीत