World Cup Final 2019: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी
World Cup Final 2019 England vs New Zealand: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल (World Cup Final 2019) मुकाबला रविवार यानि 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाना है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 9 बार आपस में भिड़ं चुकी है।;
World Cup Final 2019
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल (World Cup Final 2019) मुकाबला रविवार यानि 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाना है। दोनों टीमें 1975 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से अब तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीती है।
मेजबान इंग्लैंड वर्ल्ड कप की फेवरेट टीम थी जबकि न्यूजीलैंड से भी अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद थी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप मुकाबलों में 3 मैच गंवाए। जबकि विश्व कप के पहले हाफ में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन शानदार रहा था लेकिन बाद में उन्होंने जीत की लय खो दी।
न्यूजीलैंड पाकिस्तान के साथ 11 अंक लेकर बराबरी पर थे, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर उन्होंने अंतिम चार में जगह बनाई। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा सेमीफाइनल में हराकर चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (World Cup Final 2019 ENG vs NZ Head To Head)
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने एकदिवसीय प्रारूप में अब तक 90 बार एक दूसरे का सामना किया है, जिसमें से किवी टीम ने 43 मौकों पर जीत हासिल की है जबकि इंग्लैंड ने 41 बार जीत का स्वाद चखा है। दोनों के बीच 2 मैच टाई रहे जबकि अन्य 4 का कोई परिणाम नहीं निकला।
अगर वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें 9 बार इस मेगा इवेंट में आपस में भिड़ं चुकी है। दोनों टीमें हाल ही में लीड्स में विश्व कप 2019 के लीग मैच में भिड़ं चुकी है, जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व कप मैच: न्यूजीलैंड (5), इंग्लैंड (4) (World Cup Final 2019 ENG vs NZ Head To Head)
1975 विश्व कप: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 80 रन से हराया
1979 विश्व कप: इंग्लैंड 9 रन से जीता
1983 विश्व कप: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 106 रनों से हराया
1983 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया
1992 विश्व कप: न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता
1996 विश्व कप: न्यूजीलैंड 11 रन से जीता
2007 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया
2015 विश्व कप: न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता
2019 विश्व कप: इंग्लैंड 119 रनों से जीता
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App