World Cup Final 2019: फाइनल मुकाबले में लॉर्डस के आसमान पर नहीं उड़ेगा विमान
World Cup Final 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का फाइनल (World Cup Final 2019) मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (New Zealand vs England) के बीच रविवार यानि 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। आईसीसी सूत्रों के मुताबिक फाइनल मुकाबले के दिन यानि रविवार (14 जुलाई) को राजनीतिक संदेश फैलाने की घटना को देखते हुए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड नो फ्लाई जोन होगा।;
World Cup Final 2019
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का फाइनल (World Cup Final 2019) मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (New Zealand vs England) के बीच रविवार यानि 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। आईसीसी (ICC) सूत्रों के मुताबिक फाइनल मुकाबले के दिन यानि रविवार (14 जुलाई) को राजनीतिक संदेश फैलाने की घटना को देखते हुए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड नो फ्लाई जोन होगा।
यानि कि फाइनल मुकाबले के दिन लॉर्डस के आसमान पर विमान नहीं उड़ेगा। आईसीसी ने इसके लिए लिए संबंधित एजेंसियों से अनुरोध किया है। आईसीसी के मुताबिक 14 और 15 (रिजर्व डे) जुलाई नो फ्लाई जोन होगा।
ICC Sources: It's a no fly zone at Lord's Cricket Ground tomorrow keeping in mind the charted flight political messages incident. ICC have requested the concerned authority for the same. 14th and 15th (reserve day) July will be no fly zone. pic.twitter.com/arK1MAaewB
— ANI (@ANI) July 13, 2019
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल के दौरान स्टेडियम के ऊपर से एक विमान निकला, जिस पर एक बैनर टंगा था और उस पर लिखा था विश्व को बलूचिस्तान के लिए आवाज उठानी चाहिए।
बतातें चलें कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। इंग्लैंड ने अभी तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है। लेकिन इस बार मेजबान इंग्लैंड के पास वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका है। हालांकि न्यूजीलैंड ने भी अब तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App