World Cup Final 2019: जानिए न्यूजीलैंड कब कब पहुंचा वर्ल्ड कप के फाइनल में
World Cup Final 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का फाइनल (World Cup Final 2019) मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (New Zealand vs England) के बीच रविवार यानि 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। आगे जानिए न्यूजीलैंड कब कब वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है।;
World Cup Final 2019
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का फाइनल (World Cup Final 2019) मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (New Zealand vs England) के बीच रविवार यानि 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बुधवार को एक रोमांचक सेमीफाइनल में वर्ल्ड कप की फेवरेट टीम भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
न्यूजीलैंड का यह दूसरा विश्व कप फाइनल है। इससे पहले पिछले वर्ल्ड कप यानि 2015 क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले न्यूजीलैंड 1975 से 2011 के बीच छह मौकों पर सेमीफाइनल मैच हार चुके थे। आगे जानिए न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप 2015 के फाइनल में कैसा प्रदर्शन रहा था।
वर्ल्ड कप फाइनल 2015 न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (World Cup Final 2015)
2015 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल 29 मार्च 2015 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। यह फाइनल टूर्नामेंट के दो सह-मेजबान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 5वीं बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस मैच को 93,013 दर्शकों ने देखा था, जो कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैच के एक दिन का रिकॉर्ड भीड़ था। ऑकलैंड के ईडन पार्क में बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई थी।
ऐसा रहा मैच का हाल (World Cup Final 2015)
2015 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। ब्रेंडन मैकुलम को मिशेल स्टार्क ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। दूसरा विकेट मार्टिन गप्टिल के रूप में गिरा, उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 12 ओवर में 2 विकेट पर 38 रन था। इसके बाद रोस टेलर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 36वें ओवर में 40 रन बनाकर जेम्स फॉकनर की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद तो न्यूजीलैंड की पारी महज 183 रनों पर सिमट गई। जवाब में माइकल क्लार्क के 74 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 33.1 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन बनाकर इस मैच को सात विकेट से जीत लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App