Wriddhiman Saha को धमकी देने वाले पत्रकार ने किया खुलासा, Video के जरिए खुद बताई सारी सच्चाई

भारतीय टीम (Indian team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) इन दिनों काफी चर्चाओं में चल रहे हैं। साहा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पत्रकार से मिली धमकी वाले स्क्रीनशॉट को साझा किया था।;

Update: 2022-03-06 06:59 GMT

खेल। भारतीय टीम (Indian team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) इन दिनों काफी चर्चाओं में चल रहे हैं। साहा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पत्रकार से मिली धमकी वाले स्क्रीनशॉट को साझा किया था। जो उनको इंटरव्यू के लिए धमकी दे रहा था। अब उस पत्रकार का खुलासा हो गया है उसने खुद वीडियो के जरिए सारी सच्चाई का खुलासा किया है।  

पत्रकार खुद उगली सारी सच्चाई  

ऋद्धिमान साहा ने बीते शनिवार को कहा कि उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) की जांच समिति को इस सारी घटना की जानकारी देदी है। लेकिन इसके कुछ ही घंटे के बाद ही पत्रकार बोरिया मजूमदार ने ट्विटर के जरिए एक वीडियो साझा किया। जिसमें उन्होंने कहा है कि, वो पत्रकार कोई और नहीं है बल्कि वह खुद ही हैं।

पत्रकार बोरिय ने 9 मिनट का वीडियो ट्वीट करते हुए ऋद्धिमान पर आरोप लगाया कि साहा ने जो स्क्रीन शॉट ट्विटर पर साझा किए थे वह सब सही नहीं थे उन सभी को तोड़ मरोड़ कर ट्विटर पर शेयर किया गया था। उन्होंने बताया कि वह साहा का एक इंटरव्यू लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इससे मना कर दिया था।  

Tags:    

Similar News