ऋद्धिमान साहा ने कहा- एमएस धोनी के रहते नहीं मिले ज्यादा मौके

भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) अगले महीने इंग्‍लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का हिस्‍सा हैं। वह 24 मार्च तक मुंबई में टीम के बायो बबल में एंट्री करेंगे।;

Update: 2021-05-22 06:42 GMT

खेल। भारतीय विकेटकीपर (Indian Wickt-keeper) बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ((Wriddhiman Saha) ) ने कोरोना (Corona) से तो जंग जीत ली, लेकिन वह अब भी क्वाभरंटीन (Quarantine) में हैं। दरअसल साहा काफी लंबे समय से क्वारंटीन में रह रहे हैं। उनका यह समय पिछले साल आईपीएल (IPL 2020) शुरू होने से पहले शुरू हुआ था और अब सितंबर से पहले इंग्लैंड (England) में खत्म हो सकता है। दरअसल भारतीय टीम (Indian Cricket team) अगले महीने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने और मेजबान के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) के लिए इंग्लैंड (England) रवाना होगी। वहीं साहा भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। वह 24 मार्च तक इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम से मुंबई (Mumbai) में जुड़ जाएंगे।

वहीं इतने लंबे समय तक एक्टिव रहने के बावजूद भारतीय टीम और आईपीएल में नियमित न होने पर 36 साल के साहा ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए साहा ने नियमित रूप से मौका न मिलने पर कहा कि सबसे पहले तो जब एमएस धोनी टीम में थे, तो वह टीम में नियमित नहीं थे। वह नहीं खेले। 2014 के आखिर से 2018 के बीच वह खेले। इसके बाद वह चोटिल हो गए थे। ऐसे में दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल और ऋषभ पंत भारत के लिए खेले। पंत अपनी क्षमता के दम पर अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे थे। उन्होंने मौके को भुनाया। अब वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

2014 से पहले खेले थे महज 2 टेस्ट

इसके साथ ही साहा ने 6 फरवरी 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा मैच जनवरी 2012 में खेला और फिर 9 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का तीसरा मैच खेला था। इसके बाद से ही साहा को टेस्ट क्रिकेट में मौके मिलने लगे। हालांकि, साहा से जब पूछा गया कि उनकी क्षमता के लिए खिलाड़ी के लिए यह निराशजनक नहीं है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। खेल के दौरान चोट कभी भी लग सकती है।

साथ ही साहा ने भुवनेश्व कुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि चोटिल होने से पहले वह भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेले। लेकिन चोट ने उनके खेल को प्रभावित किया। यह सब खेल का हिस्सा है। इसके साथ ही कुछ ऐसी भी खबरें आ रही थी कि टीम मैनेजमेंट ने साहा से कहा कि इंग्लैंड दौरे पर वह पंत के लिए बैकअप होंगे। इस पर सफाई देते हुए साहा ने कहा कि टीम मैनेजमेंट के साथ उनकी ऐसी कोई भी चर्चा नहीं हुई। ऐसा तब भी नहीं हुआ, जब धोनी थे। उनके जाने के बाद भी नहीं हुआ और अब भी नहीं।

Tags:    

Similar News