WTC Final 2023: टेस्ट चैंपियनशिप में दो खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने कही बड़ी बात
WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) खेली जानी है। दोनों टीमों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइक हसी ने एक बयान दिया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।;
WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 7 जून से लंदन (London) के ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) WTC की ट्रॉफी जीतकर कई सालों से आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हसी का कहना है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट चैंपियनशिप जीतना है, तो विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन इस मैच में बहुत मायने रखेगा। हसी ने कहा कि विराट कोहली के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन भी काफी महत्वपूर्ण होगा। माइकल हसी ने कहा कि विराट कोहली ने खेल के हर फॉर्मेट में शानदार वापसी की है। ऐसे में उनका और रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन भारत के लिए बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें - ऐसे तो WTC फाइनल हार जाएगी भारतीय टीम
विराट कोहली का शानदार फॉर्म
विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सीजन में उन्होंने लगातार दो मैचों में दो शतक जड़े। आईपीएल 2023 में कोहली ने 53 के अधिक की औसत से 639 रन बनाए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) समेत कई खिलाड़ी इंग्लैंड (England) पहुंच चुके हैं और लंदन में अभ्यास कर रहे हैं। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी, लेकिन हसी का कहना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पूरी तरह से अलग है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत ने अपने घरेलू परिस्थितियों में खेलकर जीत दर्ज की थी। वहीं, इंग्लैंड की परिस्थितियां पूरी तरह भिन्न हैं। ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिलेगी। हसी कहते हैं कि कमिंस (Cummins), हेजलवुड (Hazlewood) ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।
हसी ने कहा कि भारत के पास अच्छे गेंदबाज हैं। उनके पास जडेजा और आश्विन जैसे स्पिनर हैं। वहीं, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे फास्ट बॉलर्स हैं। यह सभी गेंदबाज विश्वस्तर के हैं और इनसे निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पड़ेगा।