WTC Final 2023: भारतीय टीम पर दोहरी मार, पहले गंवाया WTC, अब भरना होगा जुर्माना
WTC Final 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल मैदान (Oval Stadium) पर हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले (Final Match) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट चैंपियनशिप में मिली बड़ी हार के गम से टीम इंडिया उबरी नहीं थी कि आईसीसी (ICC) के निर्णय की वजह से टीम इंडिया पर दोहरी मार पड़ी है। आइए जानते हैं इस निर्णय के बारे में...;
WTC Final 2023: इंग्लैंड (England) के ओवल मैदान (Oval Stadium) पर हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मुकाबले (Final Match) में 11 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट चैंपियनशिप में मिली बड़ी हार के गम से टीम इंडिया उबरी नहीं थी कि आईसीसी (ICC) के निर्णय की वजह से टीम इंडिया पर दोहरी मार पड़ी है।
धीमी ओवर गति का जुर्माना
आपको बता दें कि आईसीसी ने भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) के लिए जुर्माना लगाया है। हालांकि, यह जुर्माना भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियन टीम (Australian Team) पर भी लगा है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ( World Test Championship) के फाइनल मुकाबले (Final Match) में भारतीय टीम 209 से हार का सामना करना पड़ा है। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 जून को भारतीय टीम को 209 रन के बड़े अंतर से हराया।
ऑस्ट्रेलिया ने मैच की अपनी दूसरी के बाद भारत को जीत को जीत के लिए 444 रनों बड़ा लक्ष्य दिया था। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ताश के पत्तों के तरह बिखर गई। टीम का एक भी बल्लेबाज पचास रन का स्कोर नहीं कर सका। इस बड़ी हार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने भारतीय क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगा दिया है।
आईसीसी ने धीमी ओवर गति के लिए इंडियन क्रिकेट टीम पर मैच फीस का सौ प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियन टीम पर आईसीसी ने मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। भारतीय टीम ने अपने निर्धारित समय से पांच ओवर पीछे चल रही थी। वहीं, ऑस्ट्रेलियन टीम अपने निर्धारित ओवर से चार ओवर कम डाली थी। इस वजह से भारतीय टीम पर मैच फीस का 100% और ऑस्ट्रेलियन टीम पर मैच फीस का 80% जुर्माना लगा है।
शुभमन गिल पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया
भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पर भी आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। गिल ने अपने विकेट पर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) द्वारा लिए गए विवादित कैच (Controversial Catch) को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट किया था। गिल पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा है। आईसीसी ने उन्हें आर्टिकल 2.7 को तोड़ने का दोषी पाया है। इस वजह से भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल पर मैच फीस का पन्द्रह प्रतिशत जुर्माना लगा है।
Also Read : आईसीसी नॉकआउट मैचों में खामोश रहा है विराट कोहली का बल्ला