इंग्लैंड दौरे से पहले जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं रवींद्र जडेजा, देखें वीडियो
आईपीएल स्थगित होने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी अपने घर पर रह रहे हैं। रवींद्र जडेजा जामनगर स्थित अपने आवास पर जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं।;
खेल। इसी साल जून के पहले हफ्ते में भारतीय टीम (Indian team) इंग्लैंड (Engalnd) के लंबे दौरे पर रवाना होगी। जहां विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (Ind vs Eng test Series) खेलनी है। जिसके लिए भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के स्थगित हो जाने के बाद बिना समय बर्बाद किए अपने फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है। वहीं, आईपीएल स्थगित होने के बाद जडेजा गुजरात के जामनगर स्थित अपने फॉर्म हाउस में है। फिलहाल जडेजा में घर वाले जिम में ही जमकर पसीना बहा रहे हैं।
बता दें कि, जडेजा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम की तरफ से खेलते हैं। चोट के बाद वापसी करने वाले जडेजा इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे थे। आईपीएल स्थगित होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ उन्होंने चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इसके अलावा जड्डू ने वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स का विकेट झटकने के साथ ही एक रन आउट भी किया था।
भारत के पास जडेजा के रुप में तुरुप का इक्का
गौरतलब है कि, जडेजा ने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी के मैदान पर खेला था। पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद उन्होंने नाबाद 28 रनों की पारी खेली थी। लेकिन बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद पर जडेजा को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहे। हालांकि चोट से उबरने के बाद उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है।
वहीं, जडेजा ने आईपीएल के 14वें सीजन में 7 मैच खेले और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 131 रन बनाए और 6 विकेट भी झटके। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 25 गेंदों पर अर्धशतक भी जड़ा। वह 2008 से इस लीग का हिस्सा हैं और कुल 2290 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उनके नाम 120 विकेट भी हैं।