WTC Final 2021: जसप्रीत बुमराह का नहीं चला जादू, 105 ओवर में सिर्फ 7 विकेट ही लिए
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में (WTC Final) जसप्रीत बुमराह अब तक लय में नहीं दिखे हैं। इस कारण न्यूजीलैंड की टीम मैच में थोड़े आगे दिखाई दे रही है।;
खेल। भारतीय टीम के नंबर-1 तेज गेंदबाज आईसीसी रैंकिंग में 11वें नंबर हैं। लेकिन 2021 की बात करें तो वह कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं, या यूं कहें कि इस साल बुमराह फेल साबित हुए हैं। वह अबतक 4 टेस्ट में सिर्फ 7 विकेट ही ले सके हैं। जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी उन पर सवाल उठाए हैं।
वहीं जसप्रीत बुमराह ने फाइनल में अब तक 11 ओवर गेंदबाजी की है। 34 रन दिए हैं और एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। इस कारण न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही। इसके साथ ही वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि बुमराह ने शुरुआत में कम फुलर गेंद फेंकी। इंग्लैंड में सफल होने और स्विंग कराने के लिए गेंद को ऊपर फेंकनी होती है। लेकिन शुरुआती असफलता के बाद भी उन्होंने गेंदबाजी की स्टाइल में बदलाव नहीं किया।
डेब्यू से भी खराब प्रदर्शन
दरअसल जसप्रीत बुमराह के 2021 के प्रदर्शन को देखें ताे उन्होंने अब तक 4 मैच की 6 पारियों में 105.4 ओवर में सिर्फ 7 विकेट ले सके हैं. 84 रन देकर तीन विकेट उनके सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। यह उनके डेब्यू से भी खराब प्रदर्शन है। बुमराह ने टेस्ट डेब्यू की पांचवीं पारी में ही 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिया था। लेकिन इस साल बुमराह अब तक एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा नहीं कर सके हैं। हालांकि बारिश के कारण फाइनल के रिजल्ट का निकलना मुश्किल है। ऐसे में दोनों टीमें संयुक्त विजेता बन सकती हैं।
कोहली फिर भी बना लेंगे रिकॉर्ड
बतौर कप्तान कपिल देव, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी ही आईसीसी ट्रॉफी जीत सके हैं। अब लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल हो सकते हैं, मैच के टाई होने पर भी कोहली आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर लेंगे। वहीं कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनीं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया।