Video : टेस्ट डेब्यू कैप मिलते ही भावुक हुए Yashasvi Jaiswal, लगाया रोहित को गले

भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर दो भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही यशस्वी को टेस्ट कैप सौंपते हैं, यशस्वी भावुक हो जाते हैं और रोहित को गले लगा लेते हैं। यहां देखें वीडियो....;

Update: 2023-07-13 10:47 GMT

IND vs WI: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यशस्वी जायसवाल भावुक नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of for Cricket in India) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का एक वीडियो शेयर किया है। दोनों खिलाड़ियों ने बुधवार (12 जुलाई) को डोमिनिका (Dominicia) के विंडसर पार्क (Windsor Park) में भारत बनाम वेस्टइंडीज (West Indies) पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर अपना पहला टेस्ट कैप (Test Cap) प्राप्त करने के साथ टेस्ट मैच में पदार्पण (Debut) किया।

रोहित शर्मा ने दिया यशस्वी को कैप

 यशस्वी के लिए यह दिन काफी खास था क्योंकि 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 2023 के सीजन (Season) में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई। यशस्वी जायसवाल को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए खेलने वाले 306 वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए। जहां ईशान किशन को भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से टेस्ट डेब्यू (Test Debue) कैप मिली, वहीं यशस्वी को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी।

भावुक होकर लगाया रोहित को गले

इस दौरान आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलने वाले यशस्वी जायसवाल टेस्ट कैप मिलते ही भावुक (Emotional) हो गए और कप्तान रोहित शर्मा को गले लगा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां देखें वीडियो...

बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी अपनी पारी की शुरुआत में थोड़े घबराए हुए थे, लेकिन कुछ गेंदों का सामना करने के बाद वह सहज हो गए और भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट के पहले दिन क्रीज पर रहने के दौरान काफी समय तक शांत दिखे। भारतीय गेंदबाजों द्वारा मेजबान वेस्टइंडीज को पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर समेटने के बाद यशस्वी और रोहित ने मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रनों की मजबूत साझेदारी की।

यह भी पढ़ें - वर्तमान क्रिकेटर्स पर भड़के गावस्कर, कहा - सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण लेते थे सलाह

Tags:    

Similar News