Younis Khan बने पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच, ये पूर्व क्रिकेटर बना गेंदबाजी कोच

Younis Khan : यूनुस खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं, वहीं वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। यूनुस खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र में भी शामिल हो सकते हैं।;

Update: 2020-06-09 07:16 GMT

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान (Younis Khan) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूनुस खान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे (Pakistan Vs England 2020 Series) के लिए बल्लेबाजी कोच (Pakistan Batting Coach) नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम लॉकडाउन के बाद पहली बार क्रिकेट सीरीज खेलने इंग्लैंड जाएगी, यहां तीन टेस्ट मैचों के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड का दौरान करने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वहां बायो सिक्योर माहौल (Bio Secure Environment) में रहेगी।

यूनुस खान सबसे सफल बल्लेबाज

यूनुस खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं, वहीं वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। यूनुस खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र में भी शामिल हो सकते हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 144 वनडे और 52 टेस्ट मैच खेल चुके मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) को इंग्लैंड टूर के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त (Pakistan Bowling Coach) किया गया है। मुश्ताक अहमद पाकिस्तान के पूर्व रिस्ट स्पिन गेंदबाज हैं। मुश्ताक को गेंदबाजी के साथ इंग्लैंड टूर में बतौर मेंटर की जिम्मेदारी भी दी गई है।

Also Read - मुशफिकुर रहीम की लव स्टोरी, महमूदुल्लाह की शादी में हुई थी पहली मुलाकात

यूनुस खान क्रिकेट करियर

पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज यूनुस खान ने बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा - सम्मानित महसूस कर रहा हूं, मुझे ये जिम्मेदारी दी गई है जिसे मै पूरे दिल के साथ निभाउंगा। यूनुस खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 118 टेस्ट मैचों में 10099 रन बनाए हैं, इसमें 34 शतक और 33 अर्धशतक है। यूनुस खान ने 265 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। 


Tags:    

Similar News