Yuvraj Singh पर भड़के यूजर्स, ट्रेंडिंग में आया युवराज सिंह माफी मांगो

युवराज सिंह और रोहित शर्मा लाइव थे, इसी दौरान कुलदीप सिंह का मैसेज आया तो युवी ने कुछ शब्द बोले जो अप्पतिजनक सुनाई पड़े। युवराज सिंह ने इसके बाद युजवेंद्र चहल के बारे में भी बात करते हुए कहा कि कुछ भी वीडियो बनाता है। इसके बाद से ही ट्विटर पर युवराज सिंह माफी मांगो ट्रेंड करने में लगा हुआ है।;

Update: 2020-06-02 08:05 GMT

भारतीय पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इस समय विवादों में घिरे हुए हैं, और यूजर्स युवराज सिंह माफी मांगो ट्रेंड (Yuvraj Singh Trending) करने में लगे हुए हैं। लोग युवराज सिंह और रोहित शर्मा (Yuvraj Singh And Rohit Sharma) के बीच हुई लाइव वीडियो के उस हिस्से को शेयर कर रहे हैं, जिसमे उन्होंने कुछ विवादित बोल बोले हैं।

दरअसल युवराज सिंह और रोहित शर्मा लाइव थे, इसी दौरान कुलदीप भी ऑनलाइन आ गए, तो युवी ने कुछ शब्द बोले जो अप्पतिजनक सुनाई पड़े। युवराज सिंह ने इसके बाद युजवेंद्र चहल के बारे में भी बात करते हुए कहा कि कुछ भी वीडियो बनाता है। इसके बाद से ही ट्विटर पर युवराज सिंह माफी मांगो ट्रेंड करने में लगा हुआ है।

एक यूजर ने लिखा हम युवराज सिंह की बतौर क्रिकेटर बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन इस तरह के शब्द स्वीकार्य नहीं है। युवराज सिंह को सामने आकर इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। 

जहां यूजर्स इस बात को लेकर नाराज है, और युवराज सिंह से माफी मांगने को लेकर कह रहे हैं। वहीं कई यूजर्स इस बात को मजाक में कही हुई बात कह रहे हैं, और बात का बतंगड़ नहीं बनाने को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। अब देखना होगा कि युवराज सिंह इस पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं क्योंकि कुछ दिनों पहले शाहिद अफरीदी के लिए चंदा मांगने के बाद हुए विवाद पर उन्होंने सामने आकर स्पष्ट नजरिया रखा था। 



Tags:    

Similar News