युजवेंद्र चहल के माता-पिता हुए कोरोना संक्रमित, पत्नी धनश्री ने फैंस के साथ बांटा दर्द
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के परिवार बहुत भयानक हालात से गुजर रहा है। दरअसल चहल के माता- पिता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।;
खेल। देश में लगातार बढ़ते कोरोना (Corona virus in India) के कारण कई लोग अपनों को खो चुके हैं। इस दौरान क्या आम क्या खास सभी का एक जैसा हाल है। इस के चलते भारतीय टीम (Indian cricket team) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के परिवार पर भी कोरोना का कहर बरपा है। दरअसल चहल की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस को खूबसूरत फोटोज और वीडियोज (Photos and Videos) के जरिए खुद के बारे में लगातार अपडेट देती हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से धनश्री वर्मा सोशल मीडिया से काफी दूर हैं।
बुरे दौर से गुजर रहा चहल-धनश्री का परिवार
दरअसल, हमेशा बेहद खुश रहने वाली धनश्री वर्मा इन दिनों बड़े मुश्किल हालात से गुजर रही हैं। साथ ही युजवेंद्र चहल का परिवार भी मुश्किल हालात से गुजर रहा है। बता दें कि, धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पेज पर एक पोस्ट लिखा है। धनश्री ने इस पोस्ट के जरिए फैंस से अपना दुख शेयर किया है। धनश्री वर्मा ने फैंस को बताया कि आखिर क्यों वह इतने दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं।
फैंस के साथ शेयर किया दर्द
दरअसल, धनश्री ने लिखा, 'ये समय मेरे लिए काफी मुश्किल और इमोशनल है। पहले मेरी मां और भाई कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उस दौरान मैं आईपीएल के बायो-बबल में थी। मैं उस वक्त काफी लाचार महसूस कर रही थी, क्योंकि मैं उनके लिए चाहकर भी कुछ नहीं कर सकती थी। ऐसे समय में परिवार से दूर रहना काफी मुश्किल होता है। जिसके बाद हमारा सौभाग्य था कि मेरा भाई और मां ठीक हो गए।'
कोरोना की चपेट में चहल के माता-पिता
इसके साथ ही धनश्री ने कहा, 'लेकिन दुर्भाग्य से मैंने अपनी आंटी को खो दिया। अभी मेरे सास और ससुर (चहल के माता और पिता) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें गंभीर लक्षण हैं। ऐसे में मेरे ससुर अस्पताल में एडमिट हैं और सास का घर में ही इलाज चल रहा है। मैं अस्पताल में काफी भयानक हालात का सामना कर रही हूं, लेकिन साथ ही मैं काफी सावधानी बरत रही हूं। वहीं इस दौरान धनश्री ने अपने फैंस को घर पर रहने की अपील की है। साथ ही अपना और अपने परिवार का ध्यान रखने के लिए भी कहा है।