IPL 2020 : चहल की मंगेतर का खास सेलिब्रेशन, कहा ये हमारा में पहला IPL
IPL 2020 : युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा के लिए ये खास मोमेंट था क्योंकि दोनों का साथ में ये पहला आईपीएल है, जिसको लेकर धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया। हालांकि धनश्री वर्मा भारत में हैं, और उनके मंगेतर चहल यूएई में आईपीएल 2020 खेल रहे हैं;
सोमवार को आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ, जिसमे विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी ने जीता। आरसीबी के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए, उन्होंने लगातार 2 गेंदबाजों में जॉनी बेयरस्टो और विजय शंकर को बोल्ड आउट किया तो वहीं मनीष पांडेय को कैच आउट कराया।
युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा के लिए ये खास मोमेंट था क्योंकि दोनों का साथ में ये पहला आईपीएल है, जिसको लेकर धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया। हालांकि धनश्री वर्मा भारत में हैं, और उनके मंगेतर चहल यूएई में आईपीएल 2020 खेल रहे हैं क्योंकि कोरोना के चलते इस बार परिवार के साथ जाने पर कई तरह के नियम बने हुए हैं।
चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने यूं किया सेलिब्रेट
युजवेंद्र चहल की होने वाली पत्नी धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, ये वीडियो उस समय का है जब कल युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया जा रहा था। इस दौरान धनश्री वर्मा बहुत खुश है और खुशी में झूमती हुई नजर आ रही है। आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के लिए आरसीबी टीम से जुड़ने के कुछ दिन पहले ही युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने सगाई की थी।