Yuzvendra Chahal ने बताया IPL में क्यों हारती है RCB की टीम

RCB Team: सुरेश रैना ने चहल से पूछा, आईपीएल (Indian Premier League) के हर सीजन में आरसीबी टीम (RCB Team) परफेक्ट होती है, इस टीम में बड़े बड़े खिलाड़ी शामिल रहते हैं। लेकिन फिर भी आरसीबी टीम आईपीएल में कोई खिताब क्यों नहीं जीत सकी?;

Update: 2020-04-22 05:37 GMT

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सुरेश रैना (Suresh Raina) के साथ लाइव वीडियो चैट में कई सवालों के जवाब दिए, व साथी खिलाड़ी सुरेश रैना से भी सवाल किए। सुरेश रैना ने युजवेंद्र चहल से एक ऐसा सवाल पूछ डाला, जिसका जवाब शायद हर क्रिकेट फैन (Indian Cricket Fans) तलाश करता है। सुरेश रैना ने चहल से पूछा, आईपीएल (Indian Premier League) के हर सीजन में आरसीबी टीम (RCB Team) परफेक्ट होती है, इस टीम में बड़े बड़े खिलाड़ी शामिल रहते हैं।

लेकिन फिर भी आरसीबी टीम आईपीएल में कोई खिताब क्यों नहीं जीत सकी? और अधिकतर मैचों में उसे हार का सामना क्यों करना पड़ता है? जबकि इस टीम में शुरुआत से राहुल द्रविड़, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल आदि बड़े खिलाड़ी रहे हैं।

युजवेंद्र चहल ने बताई आरसीबी की हार की वजह

युजवेंद्र चहल ने सुरेश रैना के साथ वीडियो चैट में बताया कि आरसीबी टीम आईपीएल में सभी अच्छे खिलाड़ी है, और हमेशा ही टीम की बल्लेबाजी भी शानदार रहती है। आरसीबी बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर भी बनाती है, लेकिन हमारी टीम की अंतिम ओवरों में गेंदबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रहती जो टीम की हार की वजह बनती है।

चहल ने माना कि हमारे गेंदबाज भी अच्छे हैं, लेकिन लक हमारी टीम के साथ नहीं रहा। युवजेन्द्र चहल आरसीबी के साथ पिछले 6 साल से जुड़े हैं, और टीम में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाते हैं। 

आरसीबी हर सीजन में रहती है पीछे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आईपीएल के हर सीजन में क्रिकेट फैन की पसंदीदा टीम रहती है, लेकिन हर सीजन में ही टीम ने अपने प्रशंसकों को निराश किया है। आरसीबी टीम अधिकतर सीजन में पॉइंट टेबल के लास्ट में रहती है। इस वर्ष आरसीबी नए जोश के साथ, नए लोगो के साथ उतरने वाली थी, लेकिन आईपीएल 2020 कोरोनावायरस के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित है। 

Tags:    

Similar News