युजवेंद्र चहल के माता-पिता लड़ रहे कोरोना से जंग, गेंदबाज ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal ) के पिता की हालत बेहद गंभीर है। वहीं उनकी मां का घर पर ही इलाज हो रहा है। उनकी पत्‍नी धनश्री की मां और भाई भी इस महामारी की चपेट में आ गए थे।;

Update: 2021-05-16 06:56 GMT

खेल। भारतीय टीम (Indian team) के गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) इन दिनों काभी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उसके पीछे का कारण हैं उनके माता-पिता। दरअसल, देश में कोरोना (Corona virus) ने हर तरफ कहर बरपा रखा है। देश का हर दूसरा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित (Covid Positive) है। इसी क्रम में युजवेंद्र चहल के माता-पिता भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। उनमें कोरोना के गंभीर लक्षण दिखाई दिए हैं। जिसके बाद उनके पिता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जबकि चहल की मां का घर पर ही इलाज चल रहा है। वहीं मैदान हो या मैदान के बाहर या फिर सोशल मीडिया पर अक्सर मस्ती मजाक करने वाले चहल ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने फैंस से अपना दर्द बयां किया है।

बता दें कि, कुछ दिन पहले चहल की पत्नीम धनश्री की आंटी का भी कोरोना के कारण निधन हो गया था. इस वजह से यह कपल पूरी तरह से टूट गया है। चहल ने इस मुश्किल समय का दर्द सोशल मीडिया पर बयां किया। उन्होंने परिवार की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि अपने करीबी लोगों को पास रखें।

दर्द में भी कोरोना मरीजों की मदद कर रहे हैं चहल

वहीं चहल खुद दर्द में हैं, लेकिन इस मुश्किल समय में भी वह मदद का हाथ बढ़ाने के लिए तैयार खड़े हैं। उन्होंतने कोरोना से जंग लड़ रहे बैंगलोर के मरीज की मदद के लिए 2 लाख रुपये का दान दिया। हाल में उन्होंरने केटो पर क्राउड फंडिंग के लिए भारतीय कप्तामन विराट कोहली और उनकी पत्नीं अनुष्काा शर्मा के चलाए अभियान में 95 हजार रुपये का दान दिया था। जिसके बाद कोहली और अनुष्काख ने लक्ष्यक से कहीं ज्यानदा 11 करोड़ रुपये क्राउड फंडिंग से जुटा लिए हैं।

पत्नी धनश्री ने दी थी जानकारी

गौरतलब है कि, चहल की पत्नी धनश्री ने ही जानकारी दी थी उनके सास ससुर को कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। धनश्री ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मेरे सास-ससुर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ससुर अस्पताल में भर्ती हैं और सास की घर पर देखभाल की जा रही है। मैं अस्पताल में थीं और जो कुछ मैंने वहां देखा वो बहुत खराब था। आप लोग घर पर रहें और अपने परिवार का ध्यान रखें।



Tags:    

Similar News