Zaheer Khan Birthday : स्टेडियम में प्रपोज किया था जहीर को, साथी खिलाड़ियों ने यूं लिए थे मजे
Zaheer Khan Birthday : जहीर खान के साथ बैठे हुए युवराज सिंह ने इस पर खूब मजे लिए, और जहीर खान का हाथ पकड़कर हाथ हिला दिया। लड़की द्वारा दी गई फ्लाइंग किस के जवाब में जहीर खान ने भी फ्लाइंग किस दी, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।;
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार रहे जहीर खान बुधवार को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। जहीर खान इस समय आईपीएल 2020 के लिए यूएई में हैं। जहीर खान बतौर क्रिकेटर नहीं बल्कि बतौर कोच मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं, और इसलिए वह यूएई में हैं।
बतौर क्रिकेटर जहीर खान को सब पसंद करते हैं, लेकिन जब वह टीम का हिस्सा थे तब उनके स्टाइल के भी लोग दिवाने थे। जहीर खान के फैंस में बड़ी संख्या गर्ल फैंस की भी थी। एक बार एक लड़की जहीर खान को प्रपोज करने के लिए स्टेडियम में आई हुई थी, उनके हाथों में आई लव यू की तख्ती थी। मैच के दौरान जब कैमरा आई लव यू वाला पेपर लिए खड़ी लड़की पर गया, तब जहीर खान शर्मा गए।
जहीर खान के साथ बैठे हुए युवराज सिंह ने इस पर खूब मजे लिए, और जहीर खान का हाथ पकड़कर हाथ हिला दिया। लड़की द्वारा दी गई फ्लाइंग किस के जवाब में जहीर खान ने भी फ्लाइंग किस दी, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
जहीर खान क्रिकेट करियर
जहीर खान ने इंटरनेशनल मुकाबले में सन 2000 में डेब्यू किया था, उन्होंने पहला वनडे मुकाबला केन्या टीम के खिलाफ खेला था। जहीर खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 200 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, इसमें उन्होंने 282 विकेट चटकाए हैं। जहीर खान के नाम 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट हैं। इसके आलावा जहीर खान ने 17 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, इसमें उनके नाम 17 विकेट हैं।