12th क्रिकेट महाकुंभ का हुआ आगाज, इन टीमों के बीच है पहली टक्कर
क्रिकेट जगत की दो बड़ी टीमें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका उद्धघाटन मुकाबले में एकदूसरे के सामने हैं। द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पल पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए...;
क्रिकेट का महाकुंभ यानी आईसीसी विश्वकप 2019 आज से शुरू हो गया है। क्रिकेट जगत की दो बड़ी टीमें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका उद्धघाटन मुकाबले में एकदूसरे के सामने हैं। द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड बुलंद हौसले के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं नंबर तीन पर कबिज अफ्रीकी शेर भी किसी से कम नहीं हैं। वनडे रैंकिंग में पहली पोजिशन पर कबिज इंग्लैंड पिछली सीरीज पाकिस्तान से खेली थी जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की टीम को करारी शिकस्त दी थी। सीरीज के सभी मैचों में इंग्लैंड ने तीन सौ से ज्यादा स्कोर बनाकर बता दिया था कि इसबार वह अपने घर में विश्वकप ट्राफी जीतने की प्रबल दावेदार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App