World Cup 2023 फाइनल से पहले वायरल हो रहा अमिताभ बच्चन का वीडियो, 'नीली जर्सी वालों एक बार फिर से विश्वकप उठा लो'
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक कविता के माध्यम से भारतीय टीम को प्रेरित करते हुए नजर आ रहे हैं।;
Entertainment News: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला (World Cup 2023 Final) रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की जीत हर भारतीय के लिए अहम है। भारतीय क्रिकेट टीम इस फाइनल मुकाबले को जीते, इसके लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है। इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Amitabh Bachchan Poem on World Cup 2023) हो रहा है। जो क्रिकेट फैंस को जरूर पसंद आएगा।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के एक कविता के लिए प्रेरित करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ''ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों...दिखा के जज्बा.. लहरा दो तिरंगा...इस बार फिर से विश्वकप उठा लो। ऐ नीली जर्जी वालों। 130 करोड़ सपनों के रखवालों इस बार फिर से विश्वकप उठा लो। इस बार फिर से विश्वकप उठा लो। ऐ नीली जर्जी वालों.. माना की ये इम्तिहान बड़ा है, लेकिन तुम्हारे पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है। तुम्हारी बल्लेबाजी के सामने कौन है जो झुका नहीं है, भेद सके जो गेंदबाजी तुम्हारी ऐसा बल्ला बना नहीं है। ''
पीएम मोदी भी देखेंगे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम जाएंगे। यह मुकाबला 19 नवंबर को दोपहर दो बजे खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: साउथ की फेमस एक्ट्रेस रेखा बोज ने किया बड़ा ऐलान