मुंबई ले जाए जा रहे 13 बच्चे ट्रेन से बरामद, मानव तस्करी की आशंका
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रेल्वे स्टेशन में शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18030 टिकट चेकिंग स्क्वाड की सजगता से बड़ा मामला सामने आया है। जहां मदरसे में पढ़ाई कराने के नाम पर 13 बच्चों को मुंबई ले जाया जा रहा था। रायपुर से शालीमार.कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़े टिकट चेकिंग स्क्वॉयड ने स्लीपर कोच में एक साथ 13 बच्चों को देख आरपीएफ को सूचना दी।;
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रेल्वे स्टेशन में शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18030 टिकट चेकिंग स्क्वाड की सजगता से बड़ा मामला सामने आया है। जहां मदरसे में पढ़ाई कराने के नाम पर 13 बच्चों को मुंबई ले जाया जा रहा था। रायपुर से शालीमार.कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़े टिकट चेकिंग स्क्वॉयड ने स्लीपर कोच में एक साथ 13 बच्चों को देख आरपीएफ को सूचना दी। इसके बाद बच्चों को भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर उतारकर एक आरोपी मौलवी को हिरासत में लेकर आरपीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं बच्चों ने मौलबी द्वारा जबरिया ट्रेन में लाने से इंकार किया है। उनका कहना है हमारे परिवार के लोग इनके साथ नागपुर मदरसा में शिक्षा के लिए भेजे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App