Video: 6 साल के बच्चे ने टाइम टेबल में लिखा कुछ ऐसा, जिसे देख हंस-हंसकर हो जाएगा बुरा हाल

Video: हम सभी अपने स्कूली लाइफ में टाइम टेबल (Time table) बनाया करते थे और सारी चीजें अपने हिसाब से तय कर लिखते थे। जगने से लेकर सोने तक के बीच हमें क्या-क्या करना है, सब कुछ एक टाइम टेबल बनाकर लिखते थे। सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ इसी तरह का अनोखा टाइम टेबल वायरल हो रहा है। देखिए, इस वायरल टाइम टेबल में ऐसा क्या है खास...;

Update: 2023-06-25 06:31 GMT

Viral Time Table on Social Media: सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं। किसी वीडियो को यूजर्स द्वारा सराहा जाता है, तो वहीं किसी वीडियो पर नेटिजन्स का गुस्सा भी कई बार देखने को मिल जाता है। लेकिन कभी-कभी इंटरनेट पर वायरल फोटो या वीडियो में बच्चों की हरकतें नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। ऐेसे फोटो और वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की कई बार हंसी फूट पड़ती है।

कहा जाता है, बच्चे मन के सच्चे होते हैं। इनके मन में जो आता है, वो कर डालते हैं। इस दौरान वे सही-गलत का निर्णय भी नहीं कर पाते हैं। बच्चे की कुछ इसी तरह कि हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रहे टाइम टेबल को 6 साल के बच्चे ने बनाया है। इस टाइम टेबल में पढ़ने का समय केवल 15 मिनट लिखा हुआ है। इसके अलावा इसमें एक घंटा खेलना, दादा-दादी के साथ आम खाना आदि मजेदार बातें लिखी हैं, जिसे देखने के बाद हंस-हंस कर पेट फूल जाएगा।

यह तस्वीर @Laiiiibaaaa नाम के ट्विटर अकांउट पर शेयर किया गया है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को एकाएक उनका बचपन याद दिला दिया। इस पोस्ट को 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। लोग बच्चे के इस दिनचर्या को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहें है। 6 साल के बच्चे ने बड़े प्यार से सुबह से लेकर रात तक की दिनचर्या को अपने टाइम टेबल (Time Table) में कायदे से लिखा। जिस तरीके से बच्चे ने टाइम को अपने हिसाब से डिवाइड किया है, उसे देखकर आप भी कहेंगें, क्या बात है बेटा।

Also Read: कपल ने कानपुर मेट्रो के अंदर मनाई शादी की सालगिरह, UP Metro ने खुद साझा की तस्वीरें

Jaweriaaa नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "लड़ाई का समय, चीज का समय क्या बात।" आदिल राव नाम के यूजर ने लिखा कि "15 मिनट तक पढ़ाई, फिर 30 मिनट तक स्नान डिटॉक्स अच्छा होगा। 3 घंटे फाइटिंग टाइम।" आसिफा सलीम नाम की यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "मैं उस बच्चे की लड़ाई को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।"

Tags:    

Similar News