Cycle Video: सिर पर फ्रिज रखकर लड़के ने मजे से चलाई साइकिल, आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन

Cycle Video: हम सभी ने अपने आस-पास लोगों को हल्का-फुल्का सामान सिर पर रखकर चलते हुए देखा होगा। लेकिन, क्या आपने कभी किसी को सिर के ऊपर फ्रिज रखकर साइकिल चलाते हुए देखा है।;

Update: 2023-10-06 05:22 GMT

Bicycle Video: घर के हल्के-फुल्के सामान को हम-सभी सिर पर एक जगह से दूसरी जगह उठाकर रख देते हैं। लेकिन, जो भारी समान होते है, उन्हें हम दूसरे लोगों की मदद से उठाकर शिफ्ट करते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे और आप कहेंगे अरे भाई जरा संभलकर अगर गिरे तो आपको गंभीर चोट भी आ सकती है। 

सिर पर फ्रिज रख, शख्स ने चलाई साइकिल

जब भी हम किसी भारी या फिर हल्के समान को सिर पर बिना सपोर्ट के रखकर बैलेंस बनाते है, तो वह फट से गिर जाता है। लेकिन, वायरल वीडियो में एक लड़का बिना किसी सहारे के अपने सिर पर फ्रिज रख मजे में साइकिल चलाते हुए नजर आ रहा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि फ्रिज एक बार भी डिसबैलेंस नहीं होता। लड़का साइकिल चलाते हुए कई बार लड़खड़ाता है। लेकिन, इसका थोड़ा सा भी असर फ्रिज पर बिल्कुल नहीं पड़ता है। इस स्थिति को देख ऐसा लग रहा है जैसे शख्स ने फ्रिज को अपने सिर पर फेवीक्विक की मदद से चिपका रखा है।  

नेटिजेंस का रिएक्शन

इस वायरल वीडियो  Barstool Sports नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं। आर्या नाम की यूजर ने लिखा कि यह कैसा अविश्वसनीय जादू है। रोशन नाम के यूजर ने स्माइली इमोजी को शेयर करते हुए लिखा कि फ्रिज ब्रेन में चला गया है। वहीं हैन नाम के यूजर ने लिखा कि यह नकली है। इसे फोटोशॉप की मदद से बनाया गया है। अर्मिन नाम के यूजर ने लिखा कि भाई तीसरे विमान का इंतजार कर रहे हैं।

Also Read: Dance Video: गैस सिलेंडर को सिर पर रख महिला ने किया राजस्थान फोक डांस, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Tags:    

Similar News