Trending : Atique Ahmed की हत्या के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ मुख्तार अंसारी, लोगों ने शेयर किए मीम्स
अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद अब ट्विटर पर मुख्तार अंसारी ट्रेंड करने लग गया है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देकर खूब मीम्स शेयर कर रहे हैं।;
Mukhtar Ansari Memes : शनिवार की रात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद से प्रयागराज में तनाव का माहौल बना हुआ है। उत्तर प्रदेश की बहुत सी जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। इस मामले में सबसे हैरान करनी वाली बात ये है कि दोनों की हत्या पुलिस बल की भारी मौजूदगी में हुई। तीनों हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। यह सब तब हुआ जब पुलिस दोनों को कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल चेक अप के लिए लेकर आई थी।
इस समय इन दोनों की हत्या सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां तक कि ट्विटर पर भी हैशटैग AtiqueAhmed काफी ट्रेंड कर रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं इनकी मौत के बीच अब ट्विटर पर मुख्तार अंसारी भी ट्रेंड करने लग गया है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, साथ ही खूब मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। किसी ने लिखा है कि मुख्तार अंसारी को मेडिकल टेस्ट के लिए कब ले जाएंगे, तो कोई कह रहा है कि मुझे तो धक्-धक् हो रहा है। नीचे देखिए मुख्तार अंसारी को लेकर किए गए मीम्स।