अमृतसर के Golden Temple में युवती की एंट्री रोके जाने पर विवाद गहराया, लोग तमिलनाडु के इस स्वर्ण मंदिर में जाने की दे रहे सलाह

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में एक युवती को एंट्री नहीं दी गई थी। उसके चेहरे पर तिरंगा पेंट किया हुआ था। SGPC ने सेवादार की गलती के लिए माफी मांगी थी, लेकिन बवाल बढ़ता जा रहा है। कई यूजर्स ने कहा है कि अगर स्वर्ण मंदिर में तिरंगा के साथ प्रवेश नहीं दिया जा सकता तो उन्हें तमिलनाडु के इस स्वर्ण मंदिर में जाना चाहिए। पढ़िये पूरा मामला...;

Update: 2023-04-18 08:24 GMT

Golden Temple Video : हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था। उस वीडियो में देखा गया कि एक लड़की को स्वर्ण मंदिर में जाने से सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसने अपने चेहरे पर पेंट से तिरंगा बनाया था। इस वीडियो में गोल्डन टेम्पल का सेवादार लड़की से कहते हुए सुनाई दे रहा है कि यह पंजाब है, भारत नहीं। इसके बाद वह सेवादार लड़की से बहस करने लग जाता है और उसे चेहरे से तिरंगा हटाने के लिए कहता है। सिर्फ इतना ही नहीं, सेवादार लड़की के साथ बदसलूकी करते हुए भी दिखाई देता है। वीडियो के वायरल होने के बाद हर जगह हंगामा मच गया। इसके बाद इस पर कई बड़े-बड़े नेताओं से लेकर आम लोगों तक ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

यूजर्स ने दी इस स्वर्ण मंदिर में जाने की सलाह

वायरल वीडियो को लेकर अब लोगों ने इस पर ट्वीट करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तो अपने ट्वीट में उस लड़की को वेल्लोर गोल्डन टेम्पल में जाने की सलाह तक दे डाली है। खुशी नाम की लड़की ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह असली स्वर्ण मंदिर है। यहां पर आप भारतीय झंडे के साथ भी जा सकते हैं। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण मंदिर है। इस मंदिर का नाम श्रीपुरम है, जिसे बनाने के लिए 1500 किलोग्राम शुद्ध सोने का इस्तेमाल हुआ है।

वेल्लोर गोल्डन टेम्पल

बता दें कि यह स्वर्ण मंदिर दक्षिण भारत में बना हुआ है, इसीलिए इसे दक्षिण का स्वर्ण मंदिर कहा जाता है। यह मंदिर तमिलनाडु के वेल्लोर में देवी महालक्ष्मी का एक मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण 100 एकड़ जमीन पर किया हुआ है। वहीं मंदिर के चारों तरफ हरियाली है जो मंदिर को और भी आकर्षित बनाती है।

SGPC ने मांगी माफी

इस मामले में SGPC की तरफ से कहा गया है कि अगर किसी को ठेस पहुंची तो हम क्षमा मांगते है। SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि देश-विदेश से जितने भी श्रदालु आते हैं, हम सबका सम्मान करते है। बता दें कि SGPC के माफी मांगने के बाद भी यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इस मामले में जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News