Video Viral: शादी में 80 साल की दादी ने हनी सिंह के गाने पर लोट-लोटकर किया डांस, देखकर जवानों को भी आ जाएगी शर्म
दरअसल ये वीडियो किसी शादी का लग रहा है। जहां डीजे पर बॉलीवुड मशहूर रैपर हनी सिंह का आज ब्लू है पानी पानी पानी... गाना बज रहा है। इस दौरान इस गाने पर कई पुरुष और युवा डांस कर रहे हैं।;
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर आंटी और दादियों के वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहे हैं। इनके डांस के दिवाने आए दिन कई लोग हो रहे हैं। कुछ दिन पहले आपने आंटी का नशे में धुत होकर डांस फ्लोर पर लोट-लोटकर डांस करने का वीडियो (Dance Video) देखा होगा, जो कि काफी वायरल हो रहा था। इसके साथ ही कई और आंटियों के डांस वीडियो अक्सर इंटरनेट की सेंसेशन बने होते हैं।
इन दिनों भी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इतेफाक की बात है कि ये वीडियो भी एक दादी के डांस से जुड़ा हुआ है। दरअसल ये वीडियो किसी शादी का लग रहा है। जहां डीजे पर बॉलीवुड मशहूर रैपर हनी सिंह का आज ब्लू है पानी पानी पानी... गाना बज रहा है। इस दौरान इस गाने पर कई पुरुष और युवा डांस कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच सबका ध्यान आकर्षित किया है एक दादी ने जो नशे में चूर हैं। वहीं नशे में चूर होकर दादी बेहतरीन मूव्य और एक्सप्रेशन के साथ धमाकेदार डांस कर रही है। बिना रुके वो इस गाने पर ताल से ताल मिलाकर डांस परफॉर्म कर रही हैं। दादी के डांस के सामने सभी का डांस फीक नजर आ रहा है और सभी दादी का डांस देखकर एक तरफ खड़े हो गए हैं। डांस फ्लोर अब दादी का हो गया है वो बिना रुके बस लगातार डांस करे जा रहीं हैं।
ये वीडियो डेलीमोशन पर Eula Jeana नाम के यूजर ने शेयर किया है। हालाकिं, ये वीडियो पिछले 7 साल पुराना है लेकिन लोग अब एक बार फिर से इस वीडियो को जमकर देख रहे हैं।