Video: 'लेजी लैड... गाने पर आंटी ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- वाह! मौज कर दी
इस वीडियो में एक महिला लेजी लैड गाने पर जमकर थिरक रही हैं। हर किसी को उनका डांस बेहद सुंदर लग रहा है। बारिकी से वो हर स्टेप्स पर जमकर डांस कर रही हैं।;
इन दिनों ट्रेंडिंग गानों (Trending Songs) पर डांस रील्स (Dance Reels) बनाने की होड़ मची हुई है। सोशल मीडिया पर लोग इन डांस रील्स को काफी पसंद करते हैं, इसमें नए-नेए लेडी लैड डांस वीडियो (Dance Video) दिखेंगे। ये डांस वीडियो लोगों के बीच खूब चर्चित होते हैं साथ ही इन पर लाखों लाइक्स और व्यूज की भरमार करते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक आंटी अपने डांस से सबका दिल जीत रही हैं।
इस वीडियो में एक महिला लेजी लैड गाने पर जमकर थिरक रही हैं। हर किसी को उनका डांस बेहद सुंदर लग रहा है। बारिकी से वो हर स्टेप्स पर जमकर डांस कर रही हैं, महिला के डांस मूव्य देखकर लगेगा कि वो ट्रेन है, क्योंकि वो साड़ी पहनकर इस इतनी आरामपूर्वक डांस कर रही है। बिना किसी झंझट के उन्होंने सारे डांस स्टेप्स कर लोगों का दिल जीत लिया है।
दरअसल ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पूनम सुशान ने शेयर किया है। बता दें कि पूनम बॉलीवुड और कत्थक डांसर हैं। महिला अपने ही अंदाज में डांस करती हैं जो कि बेहतरीन है। उनका डांस लोगों का दिल जीत रहा है।
वहीं अभी तक इस डांस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही इसे अभी तक 53 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग उनके डांस पर कई कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, 'वाह! आंटी जी मौज कर दी, एकदम लाजवाब डांस।' तो दूसरे यूजर ने लिखा है, 'वाह! क्या बात आंटी जी मजा आ गया।'