Video Viral: स्कूल जाने के लिए मना कर रहा था बच्चा, तंग आकर मां ने किया कुछ ऐसा देखकर चौंक जाएंगे
अक्सर छोटे बच्चे स्कूल जाने के लिए आनाकानी करते हैं, गांव के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे हों या फिर शहरों के बच्चे हर कोई स्कूल ना जाने के लिए नौटंकी करते ही हैं। शहरी बच्चों के पास तो रोने के साथ तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। लेकिन गांव के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे कई बार स्कूल से भागकर इधर-उधर चले जाते हैं। वहीं जब स्कूल की छुट्टी हो जाती है तो वो घर पहुंच जाते हैं।
ये तो हुई बच्चों की बात वहीं माता पिता अपने बच्चों को बखूबी जानते हैं। उन्हें पता होता है कि उनका बच्चा स्कूल ना जाने के लिए बहाने बना रहा है। वो किसी ना किसी तरह से बच्चों को स्कूल भेज के ही दम लेते हैं। अब ये वायरल हो रहा वीडियो ही देख लीजिए। जहां एक मां ने अपने बच्चे के रोज-रोज के ड्रामों से परेशान आकर ऐसा कुछ कर दिया जिसे देखकर आपको हैरान के साथ हंसी भी छूटेगी। ये वीडियो देखके आपका दिन बन जाएगा।
दरअसल ये वीडियो IFS अधिकारी डॉ सम्राट गौड़ा (Dr.Samrat Gowda IFS) ने अपने ट्विटर से शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, कभी मत भूलिए कि आपके परिजन और दोस्त आपको अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कितने प्रयास करते हैं।
वहीं वायरल हो रहे वीडियो (Video Viral) में देखेंगे, एक बच्चा स्कूल जाने में ड्रामा कर रहा था, वो जोर-जोर से रो रहा है। हालांकि, ये आदत उसकी रोज की हो गई है इसलिए उसकी मां इससे काफी तंग आ गई। बच्चे की मां ने आस-पड़ोस के बच्चों को इकट्ठा किया और अपने बच्चे के हाथ-पैर उनसे पकड़वाए और खुद भी एक हाथ पकड़ कर स्कूल जाने लगी। इस दौरान बच्चे चीखें मार-मार के रो रहा है लेकिन उसकी मां उसकी नौटंकियों को नजरअंदाज कर रही है।
इस वीडियो को अभीतक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, साथ ही 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।